पश्चिम बंगाल में TMC- कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए तैयार नहीं!फिर क्यों जयराम रमेश ने कही ये बात..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
JAIRAM RAMESH

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आने में बहुत की कम समय बचा है. चुनाव आयोग किसी भी समय तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियों के लिए अपनी कमर कस ली है. एनडीए और पीएम मोदी को हराने के लिए बने इंडिया गठबंधन में शामिल कई पार्टियों के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी, लेकिन अब वो दूर होती हुई दिखाई दे रही है.

Read More: शादी के बाद Rakul Preet ने पूरी की पहली रसोई की रस्म, Instagram पर तस्वीर शेयर की स्टोरी

कई राज्यों में अभी भी पेंच फंसा

कई राज्यों में सीटों को लेकर गुत्थी सुलझ गई है, तो कई राज्यों में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगी. तभी से लगातार कांग्रेस सीएम ममता को मनाने में जुटी हुई है, कि किसी भी तरह सीटों को लेकर बात बन जाएं. अब इसी मामलों में कांग्रेस नेता जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है.

क्या बोले जयराम रमेश ?

इन दिनों कांग्रेस नेता जयराम रमेश की एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है, ”ज्यादातर जगहों पर सीटों का बंटवारा हो चुका है, केवल पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर बाकी हैं. इसमें समय लगता है, यह इतना आसान नहीं है. हम विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन बीजेपी को हराने के लिए हम राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ हैं.”

राज्य में सीट बंटवारे पर फैसला कौन लेगा?

बंगाल में सीट बंटवारे पर फैसला कौन लेगा के सवाल पर उन्होंने कहा, “टीएमसी भारत गठबंधन का हिस्सा है. ‘पलटी कुमार’ (नीतीश कुमार) और आरएलडी के हमारे साथ चले जाने के बाद अब गठबंधन में 26 पार्टियां हैं. ममता बनर्जी और वाम दलों ने कहा है कि वे भारत गठबंधन को मजबूत बनाना चाहते हैं. (पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर) अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और पार्टी आलाकमान लेंगे.”

Read More: Aligarh: फिल्मी स्टाइल में सड़क पर पलटी तेज रफ्तार कार,बच्चे समेत दो की मौत

Share This Article
Exit mobile version