America में चुनाव से पहले Trump के बड़े-बड़े दावे…बोले-एक फोन कॉल पर रुकवा दूंगा रूस-यूक्रेन का युद्ध

Mona Jha
By Mona Jha

Donald Trump on Joe Biden: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले के एक सप्ताह बाद रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा आज मैं आपसे आपका सहयोग,आपका समर्थन और आपका वोट विनम्रतापूर्वक मांगता हूं.मैं हर दिन आपके भरोसे का सम्मान करने का प्रयास करुंगा और मैं आपको कभी निराश नहीं करुंगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए लोगों को उन्हें जिताने की अपील करते हुए ये भी कहा कि,आज यूक्रेन और रुस के बीच जो भीषण युद्ध चल रहा है मैं आपसे वादा करता हूं नवंबर में अगर आप मुझे राष्ट्रपति बनाते हैं तो दुनिया के सारे संकट केवल एक फोन कॉल पर खत्म कर दूंगा।

Read more :दुकानों के ‘नेम प्‍लेट’ लगाने के फैसले पर CM योगी को मिला मुस्लिम जमात का साथ..

ट्रंप ने अमेरिकी जनता से की उन्हें जिताने की अपील

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में 2024 रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में बोल रहे थे.उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,मैं इस शब्द का इस्तेमाल सिर्फ एक बार करुंगा बाइडेन मैं अब इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करुंगा सिर्फ एक बार….उन्होंने इस देश को जो नुकसान पहुंचाया है वो अकल्पनीय है।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा,हमारे नेतृत्व में अमेरिका को फिर से सम्मान मिलेगा दुनिया का कोई भी देश हमारी शक्ति पर सवाल नहीं उठाएगा,कोई भी दुश्मन हमारी ताकत पर संदेह नहीं करेगा।

Read more :Hathras News: दिन दहाड़े मॉर्निंग वाक पर निकले ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार के रुप में औपचारिक ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा,हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी,हमारी इकोनॉमी में भी उछाल आएगा.हम अपनी सड़कों पर कानून और व्यवस्था,अपने स्कूलों में देशभक्ति,देश की अर्थव्यवस्था और सबसे महत्वपूर्ण ये कि,हम पूरी दुनिया में शांति,स्थिरता और सद्भाव बहाल करेंगे.

Donald Trump Reveals How He Would End Russia Ukraine War In 24 Hours If  Elected | Russia Ukraine War: 24 घंटे में कैसे खत्म करा सकते हैं रूस और  यूक्रेन का युद्ध?

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लकिन उम्मीदवार के तौर पर औपचारिक रुप से अपनी उम्मीदवारी को स्वीकार करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में सभी अमेरिकी नागरिकों से 5 नवंबर को होने वाले चुनाव में उन्हें जीत दिलाने में मदद करने की अपील की।

Read more :CM योगी ने संभाली मिशन 10 की कमान Ayodhya की मिल्कीपुर सीट पर जीत के लिए दिए मंत्रियों को निर्देश

अमेरिका एक स्वर्णिम युग की दहलीज पर है-ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने साथ ही ये भी कहा कि,अब एकजुट होने का समय आ गया है अब विश्व के ऐसे सबसे सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व की मांग और अपेक्षा करने का समय आ गया है जो साहसिक,गतिशील,मजबूत और निडर हो….ट्रंप ने अमेरिका के लिए कहा…अमेरिका एक नए स्वर्णिम युग की दहलीज पर है लेकिन हमें इसे हासिल करने का साहस रखना होगा और हम हारेंगे नहीं।

Share This Article
Exit mobile version