Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के ग्रामीण इलाके में टाइगर देखे जाने की खबर पर लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।लखनऊ शहर से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर स्थित रहमान खेड़ा (Rehman Kheda) गांव में बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है।सोमवार को ग्रामीणों ने खेत में बाघ के पैरों के निशान देखे जाने की बात कही जिसके बाद गांव के जंगल में घूम रहे बाघ ने दो नीलगायों को अपना शिकार बना लिया।
Read More: Atul Subhash Case में बड़ा खुलासा.. गायब हुआ 24 पेज का सुसाइड नोट और एक लेटर?
लखनऊ में बाघ के आतंक से दहशत में लोग
लखनऊ (Lucknow) के रहमान खेड़ा गांव में बाघ देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से खेतों में काम करने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है और रात के समय अकेले घर से बाहर जाने के लिए मना किया है।स्थानीय लोगों ने बताया बाघ के भय से लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं वन विभाग की टीम से ग्रामीणों ने बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने का अनुरोध किया है।
हलुवापुर गांव में नीलगाय को बनाया अपना शिकार
आपको बता दें कि,राजधानी लखनऊ (Lucknow) में काकोरी के हलुवापुर गांव में आम के एक बाग में बाघ ने नीलगाय के ऊपर हमला करके मौत के घाट उतार दिया इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल और बढ़ गया है।रात के समय बाघ ज्यादा हमलावर है जिसके चलते वन विभाग की टीम ने लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है हालांकि वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई हैं 12 ट्रैप कैमरे और ड्रोन के जरिए बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए हैं बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए गांव में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
वन विभाग टीम ने निगरानी के लिए लगाए कैमरे
लखनऊ (Lucknow) में काकोरी के गांव में अपना आशियाना बनाकर रह रहा टाइगर पहली बार कैमरे में कैद हुआ जिसके बाद वन विभाग की टीम लगातार उसको ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है।काकोरी स्थित रहमान खेड़ा गांव में बाघ की मौजूदगी से सन्नाटा पसरा हुआ लोग बहुत जरुरी काम होने पर घर से बाहर निकल रहे हैं।वन विभाग की टीम ने बाघ पर नजर रखने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए हैं साथ ही ग्रामीणों को अधिक सतर्क रहने और बच्चों-बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है वन विभाग टीम की ओर से गांव में बाघ को शिकंजे में लेने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।