Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का समय करीब है,सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शरु कर दिया है. आगामी चुनाव के लिए कई दलों ने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करना शुरु दिया है. भाजपा ने बीते दिन 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सूची जारी होने से पहले गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने राजनीति से दूरी बनाने का आग्रह किया था. अब जब पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची कर दी है, तो डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने सक्रिय राजनीति से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है.
Read More: BJP के लिए जौनपुर में मुश्किलें खड़ी करेंगे धनंजय सिंह!कर दिया ऐलान ‘जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम’
डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से बनाई दूरी

एक और जहां सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है. वही दूसरी ओर कई लोग राजनीति से दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे है. डॉ. हर्षवर्धन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘तीस साल से अधिक के शानदार चुनावी करियर में मैंने सभी पांच विधानसभा और दो संसदीय चुनाव लड़े, जो मैंने बड़े अंतर से जीते, और पार्टी संगठन और राज्य और केंद्र की सरकारों में कई प्रतिष्ठित पदों पर काम किया. अब मैं अपनी जड़ो की ओर वापसी के लिए अनुमति चाहता हूं.
पोस्ट में क्या लिखा डॉ. हर्षवर्धन ने?
इसी कड़ी में उन्होंने आगे लिखा कि पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा के साथ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में एमबीबीएस में प्रवेश लिया तो मानव जाति की सेवा ही मेरा आदर्श वाक्य था. दिल से एक स्वयंसेवक बनकर, मैं हमेशा कतार के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने की कोशिश करता रहा हूं. इस तरह मैं दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को मानने वाला रहा हूं. तत्कालीन आरएसएस नेतृत्व के आग्रह पर मैं चुनावी मैदान आया. वे मुझे केवल इसलिए मना सके क्योंकि मेरे लिए राजनीति का मतलब हमारे तीन मुख्य शत्रुओं – गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ने का अवसर था.
Read More: “किसी कारणवश नहीं लड़ सकता Asansol से चुनाव”पवन सिंह की ऐसी क्या रही मजबूरी?
