Nainital News : देश के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की खबरें लगातार सामने आ रही।इस बीच उत्तराखंड के नैनीताल में जंगल में लगी आग का विकराल रुप देखने को मिला था। जहां आग की वजह से चारों तरफ धुआं फैल गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत तक होनी लगी थी। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्ती के बाद वन विभाग की सख्त कार्रवाई की है। मौके से पकड़े गए तीन लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगातार वनाग्नि पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। वहीं, सीएम ने नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया है।
Read more: 60 साल की उम्र में ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत कर रचा इतिहास,बनीं सबसे उम्रदराज Miss Universe Buenos Aires
आग लगाते हुए मौके पर पकड़कर जेल भेजा गया
सूत्रों के मुताबिक, प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में गठित वनाग्नि सुरक्षा दल ने नरेश भट्ट को नैनीताल की जंगल में आग लगाते हुए मौके पर पकड़ा।आरोपी का कहना है कि बकरियों को नई घास उगाने के लिए जंगल में आग लगाई।इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी द्वारा अपराधी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया, साथ ही भारतीय वन अधिनियम 1927 के अन्तर्गत वन अपराध दर्ज किया गया। इसके अलावा उत्तरी जखोली के डंगवाल गांव में हेमंत सिंह और भगवती लाल को जंगल में आग लगाते हुए मौके पर पकड़कर जेल भेजा गया।
Read more: आज का राशिफल: 28 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 28-04-2024
3 मुकदमें नामजद है और 16 मुकदमो में जांच चल रही
प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग अभिमन्यु ने बताया कि -“जंगल में आग लगाने वाले अपराधियों के विरुद्ध वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर दण्डित किया जाएगा। अपराधियों को पकड़ने के लिये प्रभाग स्तर पर वनाग्नि सुरक्षा दल गठित किया गया है। अभी तक इस वर्ष कुल 19 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3 मुकदमें नामजद है और 16 मुकदमो में जांच चल रही है।