4 साल में तीन मासूमों की मौत, परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

औरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर

Auraiya: औरैया जिले में एक मजदूर के घर ऐसा मातम छाया, जो भी सुनता सब की आखों से आंसू छलक आते। जी हां आप को बता दे कि संतोष बर्मा मेहनत मजदूरी करता है। संतोष के साथ कुदरत ने ऐसा खेल खेला जिसे सुनकर सभी की आंखे नम हो जायेगी। संतोष के तीन मासूम बेटों की मौत चार साल के अंदर हो गई। जिससे संतोष टूट का परिवार टूट गया संतोष का कहना है। बच्चों को दो दिन बुखार आया और मृत्यु हो गई। पहले बेटा सात माह का 2019 मे दूसरा बेटा 2022 में 9 माह 11 दिन का और तीसरा बेटा एक वर्ष 5 माह जिसकी 11,,10,,2023 को कानपुर मौत हो गई जिससे परिवार टूट गया ।

Read more: रोहतास पुलिस की टीम ने डकैती कांड के दो अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार

तीन बच्चों की बुखार से हुई मौत

दिबियापुर के वीर अब्दुल हमीद नगर मोहल्ला निवासी मजदूर के 4 वर्ष में तीन बच्चों की बुखार से हुई मौत। मचा हड़कंप स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मौके पर। दिबियापुर कस्बे के वीर अब्दुल हामिद नगर मोहल्ला निवासी मजदूर संतोष वर्मा ने बताया है कि 4 वर्ष में उनके तीन बच्चों की बुखार आ जाने के कारण मौत हो गई वहीं मजदूर संतोष वर्मा ने बताया कि 2019 में 7 माह के बेटे युग की मौत। वर्ष 2022 में 9 माह 11 दिन के बेटे अभि की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी

वर्ष 2023 में 1 वर्ष 5 माह के बेटे आदित्य की बुखार के कारण बुधवार को कानपुर में मौत हो गई। इसकी जानकारी आज स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर मौजूद डिप्टी सीएमओ राकेश सचान व दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर विजय आनंद समेत स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर मौजूद रहे।वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाकर मलेरिया डेंगू की भी जांच की लेकिन कोई लक्षण नहीं पाए गए ।

संतोष के बेटे को बुखार आया

दिबियापुर सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय आनंद ने 9 तारीख को संतोष के बेटे को बुखार आया और संतोष द्वारा बच्चे को कही से दवाई किसी मेडिकल स्टोर से लेकर दी गई बिना चिकित्सक की सलाह के और उसके वाद बच्चे के शरीर पर नीले चिक्कत्ते पड़ने लगे उसके वाद संतोष द्वारा इलाज के लिए 10 तारीख को कानपुर हेलत अस्पताल लेकर गए जहां 11 तारीख इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

वही खबर की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची दिबियापुर जहां पर संतोष के घर एवं आसपास के घरों को चेक किया गया। जहां किसी प्रकार का डेंगू का कोई लारवा नही मिला।

Read more: लूटकांड के दो अपराधकर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

केंद्र अधीक्षक दिबियापुर के डॉ विजय आनंद ने बताया

जैसा कि कानपुर की अमर उजाला में खबर छपी थी की औरैया के एक दंपती तीन बच्चे खत्म हो गए। उसी क्रम में आज हम लोग दिबियापुर के वीर अब्दुल हमीद नगर में गए जहां से जानकारी यह मिली एक बच्चा 2019 में दूसरा 2022 में और तीसरा कल के दिन 11 तारीख को ख़त्म हुआ है लगभग 2 बजे के आस पास बच्चे के परिवार से हम लोगों ने जानकारी ली तो 9 तारीख को तेज बुखार आया था।

मेडिकल स्टोर से दवा खिलाई

वह लोग बिना किसी चिकित्सक की सलाह से स्वयं ही जाकर किसी मेडिकल स्टोर से दवा खिलाई और उन्होंने बताया बाद में बच्चों के शरीर पर चकते पड़ गए थे नीले रंग के उसके वाद वह लोग 10 तारीख को हैलट अस्पताल ले गए वहा बच्चे को भर्ती रखा और उपचार के दौरान ही 11 तारीख को बच्चा खत्म हो गया साथ ही हम लोग चिकित्सा टीम के साथ उनके घर पर पूरी टीम के साथ गए जांच पड़ताल की मोहल्ले की जांच पड़ताल की कही भी कोई डेंगू से संबंधित लार्वा मिला ना ही कोई हमें ऐसी गंदगी मिली जिसमें हमें डेंगू की संभावना हो।

Share This Article
Exit mobile version