लखनऊ। गोसाईंगंज के गंगागंज में देर रात कोहरे के कारण हुए हादसे में मजदूर अमित (24) की मौत हो गई। वहीं, गोमतीनगर विस्तार में सड़क हादसे में घायल राजा (5) और पीजीआई में आशीष साहू (20) की इलाज के दौरान मौत हुई है।
Read more : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 572 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान
तीन की मौत…
गोसाईंगंज जगनपुरवा निवासी रामगुलाम के मुताबिक बेटा अमित देर रात काम से लौटने के बाद बाराबंकी लोनी स्थित ननिहाल गया था। रात में मामा के साथ मेला देखा। इसके बाद वह बाइक से घर लौट रहा था। गंगागंज के पास घना कोहरा था। तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर की बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे अमित की मौके पर ही मौत हो गई।गोमतीनगर मलेशेमऊ निवासी तौफीक का बेटा मो. रजा (5) 17 दिसंबर को घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक ने रजा को टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल मासूम को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। वहीं, पीजीआई के उसर बरौली में डाले में बाइक टकराने से घायल हुए आशीष साहू (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Read more : सौर ऊर्जा से रोशन होंगे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज..
पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए नहीं मिला कोई कंप्यूटर ऑपरेटर..
लखनऊ। एक माह बाद भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के लिए कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर नहीं मिला है। इससे पीडि़तों को कम्प्यूटराइज्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने की प्रक्रिया को तगड़ा झटका लगा है। सीएमओ के यहां से जिन ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में जाकर रिपोर्ट बनाने से मनाकर दिया है। अब नए ऑपरेटर की तलाश की जा रही है।
Read more : उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में जल्द बनेगा आत्मनिर्भर,ओबरा सी पावर प्लांट का किया निर्माण
कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की बात कही..
अभी डॉक्टर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट लिख रहे हैं। डॉक्टरों की लिखावट को लेकर कई बार कोर्ट में मामला उलझ चुका है। इसके मद्देनजर कम्प्यूटराइज्ड रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश हुए। नवंबर में कोर्ट ने यह आदेश दिया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैनाती नहीं कर पाया है। जिनकी ड्यूटी लगाई गई उन्होंने वहां जाकर रिपोर्ट टाइप करने से मनाकर दिया है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने जल्द ही कम्प्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की बात कही है।