Eiffel Tower को बम से उड़ाने की मिली धमकी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक स्थलों में शुमार पेरिस में स्थिक एफिल टावर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पूरे एफिल टॉवर को पुलिस ने खाली करा लिया है।

Eiffel Tower Bomb Threat: फ्रांस की राजधानी पेरिस के सबसे प्रमुख प्रतीक एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस पुलिस ने धमकी मिलने के बाद टावर को खाली करा दिया है। इसके साथ ही इसे शनिवार को जनता के लिए बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक रेस्तरां सहित पूरे टावर में तलाशी ली जा रही है, अभी तक किसी भी तरह का बम मिलने की जानकारी नहीं मिली है।

बता दे कि एफिल टॉवर दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है, जिसने पिछले साल ही 62 लाख आगंतुकों को आकर्षित किया। हालांकि दोपहर 1:30 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11:30 बजे) के तुरंत बाद आगंतुकों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया।

क्यों आकर्षण का केंद्र रहता है एफिल टावर…

18,038 लोहे के टुकड़ों से बना पेरिस का एफिल टावर पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इस खूबसूरत और चमचमाती रोशनी में जगमगाते हुए एफिल टावर को देखने के लिए हर साल करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट पेरिस आते हैं।

Read more: अमेरिकी गायिका ने “मणिपुर मुद्दे” को लेकर PM मोदी का किया समर्थ…

कब हुआ था निर्माण…

एफिल टॉवर पर निर्माण कार्य जनवरी 1887 में शुरू हुआ और 31 मार्च 1889 को समाप्त हुआ था। 1889 के वर्ल्ड फेयर के दौरान दो मिलियन पर्यटकों ने एफिल टॉवर को निहारा था। इसे देखने के लिए लाखों लोग दुनिया भर से आते हैं। इससे पहले सितंबर 2020 में भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है। वहीं, मई 2018 में ही टावर को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।

300 कारीगरों ने किया था एफिल टावर का निर्माण…

एफिल टावर का निर्माण 300 कारीगरों ने काम किया था। इसे बनाने में 18,038 लोहे के टुकड़े और 2.5 मिलियन कील का यूज हुआ था। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हिटलर जब पेरिस पहुंचा तो एफिल टावर के लिफ्ट की केबल काट दी गई थी, ताकि वो टावर के ऊपर न पहुंच सके।

Share This Article
Exit mobile version