IGI Airport Nuclear Bomb: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी IGI एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।दरअसल एयरपोर्ट पर न्यूक्लियर बम की बात से अफरातफरी मच गई।जिसके बाद पुलिस ने गुजरात के दो बिजनेसमैन को गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस का कहना है कि सिक्योरिटी जांच के दौरान गुस्से में आए 2 हवाई यात्री ने कहा कि वह अपने साथ न्यूक्लियर बम लेकर जा रहा है।
Read more : Social Media सम्मेलन में गरजे डिप्टी सीएम,कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
यात्रियों में मची अफरा तफरी
आपको बता दें कि ये सनसनीखेज घटना 5 अप्रैल को हुई है। यहां गुजरात के राजकोट के रहने वाले जिग्नेश मालानी और कश्यप कुमार लालानी अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने से पहले सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा तलाशी लिए जाने पर नाराज हो गए, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में कहा कि-‘ जब उनकी सुरक्षा जांच पहले हो गई है, तो दोबारा क्यों की जा रही है, उन्होंने इस पर आपत्ति जताई।”इसके बाद दोनों ने सुरक्षा कर्मचारियों से पूछा, “यदि मैं परमाणु बम ले जाऊं तो आप क्या करेंगे?” इतना सुनते ही वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया,और उसे फ्लाइट से नीचे उतार कर पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं फिर उन दोनों के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया गया।
Read more : आज का राशिफल: 09April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 09-04-2024
बम से उड़ाने की धमकी मिली
वहीं दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि -“5 अप्रैल को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने से पहले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान दो यात्रियों ने सिक्योरिटी स्टाफ को एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी। एयरपोर्ट पर धमाके की धमकी देने के आरोप में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि-” दोनों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले दिसंबर 2023 में एक फोन कॉल के जरिए IGI एयपोर्ट और पहाड़गंज को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह फोन कॉल दिल्ली पुलिस को मिली थी। “