चौथी सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • चौथी सोमवारी

बिहार (मुजफ्फरपुर): संवाददाता – रुपेश कुमार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में सावन की चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात को आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा। आपको बता दें की इसे उत्तर बिहार का देवघर भी कहा जाता है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर पूर्वी और पश्चिम SDM ने डांडी बम बनकर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक किया।

SDM पश्चिम बृजेश कुमार ने डांडी बम बनकर बाबा भोलेनाथ से पूरे जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की है। वहीं SDM पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने भी पूरे जिले वासियों के लिए शांति, सुख समृद्धि के लिए भगवान से कामना किया।

बम -बम भोले , हर – हर महादेव के लगे जयकारें

Bam Bam Bhole, Har Har Mahadev started chanting

पहले जाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कवड़ियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के मंदिर पहुँचते ही पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। पूरा मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा। मलमास महीने में इस बार दो श्रावण का महीना है। इस बार 19 साल बाद सावन महीने में मलमास लगा है। इसलिए इस बार के मलमास में सभी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से लोगों के जीवन सुखमय हो जाता है।

Read more: मणिपुर में हिंसा की असली वजह क्या अफीम की खेती है..

19 साल बाद लगा मलमास

Malamas started after 19 years

श्रद्धालुओं को धन धान्य का विशेष लाभ मिलता है। बाबा गरीबनाथ धाम में आधी रात से हो आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। पहले जाघाट से पवित्र गंगाजल लेकर चले डाक कांवड़ियों और कांवर कांवड़ियों का जत्था बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचा। जहां पूरा इलाका हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। कांवडियों के द्वारा देर रात से ही अरधा से बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक शुरू है। साथी ही स्थानीय श्रद्धालुओं की भी काफी भीड़ उमर पड़ी। चौथी सोमवारी पर हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस बार 19 साल बाद सावन महीने में मलमास लगा है।

Share This Article
Exit mobile version