राममय होगा इस बार का Gorakhpur महोत्सव, बॉलीवुड सितारों से सजेगी शाम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गोरखपुर संवाददाता: धनेश कुमार

Gorakhpur: 11 से 13 जनवरी तक होने वाले गोरखपुर महोत्सव का आगाज पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह के हाथों होगा। वही शाम को बॉलीवुड नाइट के साथ विश्व प्रसिद्ध सिंगर बी फ्रैंक के सुरों से सजेगी बॉलीवुड की रात। 12 तारीख को बॉलीवुड एवं भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी बिखरेगी अपना जलवा तो वहीं अंतिम दिन यानी 13 जनवरी को कनिका कपूर युवाओं को झूमने पर करेंगी मजबूर। हालांकि महोत्सव 17 जनवरी तक चलेगा जहां शासकीय स्तर पर विभिन्न प्रकार की स्टालिन भी लगाई जाएंगी।

read more: ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान कार्यक्रम मे Shravasti पहुचे केंद्रीय राज्य मंत्री

गोरखपुर महोत्सव बेहद खास होगा

फिल्म अभिनेता एवं सांसद रवि किशन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का गोरखपुर महोत्सव बेहद खास होगा। क्योंकि पहली बार यह प्रभु राम के रसपान से सराबोर होगा। क्योंकि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने की वजह से इसका आगाज भी गोरखपुर महोत्सव से ही हो जाएगा। इस बार के महोत्सव का थीम “आरोह तमसो ज्योति” होगी।

कलाकारों को अधिक से अधिक मौका मिलेगा

वहीं सांसद ने बताया कि इस बार गोरखपुर महोत्सव में स्थानिय कलाकारों को अधिक से अधिक मौका दिया जाएगा। ताकि वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय कर सके। इस दौरान रवि किशन ने कहा कि उनकी अपकमिंग फिल्म गोरखपुर का महादेव का टीजर भी इस महोत्सव के दौरान रिलीज किया जाएगा जो पूरी दुनिया में एक साथ देखा जा सकेगा।

read more: राममय हुई Ghaziabad जिला जेल,22 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम,मनाई जाएगी दिवाली

Share This Article
Exit mobile version