इस बार नवरात्रि में कुछ इस तरह करें देवी माँ का श्रृगांर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Navratri: नवरात्रि हिंदू धर्म का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार माना गया है। जिसमें माँ दुर्गा की मूर्ती स्थापना के साथ पूजा की जाती है, और साथ ही लोग 9 दिन तक उपवास भी करते है। नवरात्रि के अवसर पर लोगों के घरों में तरह- तरह के पकवान, जैसे फलहार, साबुदाने की खिचड़ी , फ्राई आलु, सिघाड़े की पूरी इत्यादि बनाए जाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शारदीय माह की नवरात्रि का भारत में एक अलग ही धूम देखने को मिलता है। नवरात्र में देवी माँ की मूर्तीयों का भव्य श्रृगांर किया जाता है। आइए जानते हैं मां के श्रृगार के लिए किन सामग्री का करें इस्तेमाल ।

Read more: CM योगी पहुंचे गाजियाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल का किया निरीक्षण

नवरात्रि की तयारियां

नवरात्रि को आने में अब कुछ ही समय रह गया है। ऐसे में नवरात्रि को लेकर बाजारों में बहुत ही भीड़ के साथ हर जगह देवी मां का भव्य पंडाल देखने को मिल रहा है। जो लोगो का मन अपनी तरफ मोह ले रहा हैं। वहीं नवरात्र आने से पहले ही घरों की साफ -सफाई शुरू कर दी जाती है। नवरात्रि के 9 दिन तक घर का वातावरण बहुत ही शुद्ध रहता है।

माता के श्रृंगार का समान

  • नवरात्रि के पूजा का कलश
  • पूजा में बीस यंत्र
  • माँ दुर्गा की मूर्ती की स्थपना
  • बंदनावर और अखंड दीपक
  • माता के श्रृंगार का समान….
  • देवी माँ के रूप का श्रृंगार
  • लाल चुनरी
  • बिछीया
  • पायल
  • माला
  • कान की बाली
  • सिंदूर
  • बिन्दी
  • मेंहदी
  • आलता
  • महावर या आलता
  • काजल
Share This Article
Exit mobile version