इस सुपरस्टार की बढ़ीं मुश्किलें, EOW कर सकती है पूछताछ…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

गोविंदा इन दिनों 1000 करोड़ के ऑनलाइन पोंजी स्कैम में फंसे हुए हैं। गोविंदा के पास नोटिस भेजा गया है, जहां उनसे कुछ सवाल किए जाएंगे। घोटाला मामले में बालीवुड सुपर स्टार गोविंदा से ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पूछताछ करेगी।

Govinda News: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर गोविंदा पर इन दिनों मुसीबत के पहाड़ टूट गए है। दरअसर सुपर स्टार गोविंदा से ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) पूछताछ करेगी। सोलर टेक्नोलॉजी अलायंस (एसटीए) कंपनी पर लोगों को हजारों करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगा है। गोविंदा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन पर लोगों को निवेश के लिए उकसाने का आरोप है। बता दे कि इस केस से जुड़े एक्टर से कई सवाल-जवाब किए जाएंगे और उन्हें समय पर हाजिर होना होगा।

गोविंदा से हो सकती है छानबीन…

ईओडब्ल्यू ने ‘एसटीए (सोलर टेक्नो अलायंस) टोकन’ से संचालित बड़े पैमाने पर अखिल भारतीय घोटाले का खुलासा किया। इस साल अगस्त में इसके भारत प्रमुख गुरतेज सिंह सिद्धू को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। आर्थिक अपराध शाखा ने सोलर टेक्नो एलायंस की ओडिशा टीम के चीफ निरोद दास को भी गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू के महानिरीक्षक जेएन पंकज ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हम अदाकार गोविंदा से जांच-पड़ताल करेंगे, जिन्होंने जुलाई में गोवा के एक आलीशान फाइव स्टार होटल (बैंक्वेट हॉल) में आयोजित एसटीए के एक मेगा प्रोग्राम में शिरकत की थी।

Read more: IND vs BAN: बंग्लादेश ने सुपर-4 मुकालबे में भारत को 11 रन से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक

क्या है पोंजी स्कीम…

पोंजी स्कीम (Ponzi Scheme) एक धोखाधड़ीपूर्ण निवेश घोटाला है, जिसमें निवेशकों को कम जोखिम के साथ रिटर्न की उच्च दरों का वादा किया गया है। पोंजी स्कीम एक कपटपूर्ण निवेश घोटाला है जो बाद के निवेशकों से लिए गए धन से, पहले के निवेशकों के लिए रिटर्न जेनरेट करता है। यह एक पिरामिड स्कीम का प्रकार है, जिसमें पहले के निवेशकों के भुगतान के लिए नए निवेशकों के फंड के इस्तेमाल पर आधारित है। पोंजी स्कीम और पिरामिड स्कीम दोनों ही धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं जब नए निवेशकों की बाढ़ समाप्त हो जाती है और उनके पास उड़ाने को पैसे नहीं रह जाते। तब जाकर ऐसी स्कीमों का पर्दाफाश होता है।

कैसे हुई 2 लाख लोगों से ठगी?

देशभर के 2 लाख लोग पोंजी स्कीम की लालच में आ गए और इन लोगों ने 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कंपनी के नाम कर दिया। लोगों को लगा कि जिस कंपनी से इतने बड़े स्टार गोविंदा जुड़े हैं, उसमें भला घपला कैसे हो सकता है। जिसके चलते उन्होंने भी पैसा इस कंपनी में लगा दिया। लेकिन लोगों का ये सारा पैसा डूब गया।

13 को दी थी जांच की सूचना…

ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यक्रम में शामिल होने और संबंधों को लेकर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। 1000 करोड़ रुपये के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले से जुड़ा है, इसलिए जांच एजेंसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। पूछताछ के संबंध में 13 सितंबर को EOW की ओर से गोविंद को सूचना दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version