Pakistani Hindu Girl: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की एक हिंदू लड़की इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है.ऐसा इसलिए क्योंकि 21 साल की ये हिंदू लड़की खेल की दुनिया में अपना परचम लहरा रही है.पाकिस्तान की सिंध प्रांत की रहने वाली तुलसी मेघवार सॉफ्टबॉल और बेसबॉल की नेशनल चैंपियन है और पहली हिंदू लड़की है जो खेल की दुनिया में पाकिस्तान का नाम ऊंचा कर रही है।
read more: Snapchat यूजर्स के लिए पेश हुआ ये नया फीचर..
2016 में पहली बार कैंप में लिया था हिस्सा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक खेल के क्षेत्र में गोल्ड मेडल समेत कई मेडल अपने नाम कर चुकी तुलसी को कुछ साल पहले तक ये भी नहीं पता था कि,सॉफ्टबॉल या बेसबॉल भी कोई खेल होता है.तुलसी का कहना है कि,जब वो छठी क्लास में थी तो 2016 में उन्होंने स्कूल के एक स्पोर्टस कैंप में हिस्सा लिया था.इस कैंप में तुलसी ने भी हिस्सा लिया था और वो कैंप में सेलेक्ट हो गई.इस कैंप में ही तुलसी को बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के बारे में पता चला.तुलसी अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं.दिसंबर 2019 में तुलसी का सेलेक्शन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलने के लिए चीन में भी हुआ था लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से वो चीन की यात्रा नहीं कर सकी थी।
3 स्थानीय ओलंपिक भी खेल चुकी तुलसी
तुलसी मेघवार बेसबॉल के नेशनल गेम्स,दो सिंध गेम्स और तीन स्थानीय ओलंपिक खेल चुकी हैं.तुलसी का कहना है कि,जब उन्होंने खेल की दुनिया में कदम रखा तो हिंदू समुदाय के कई लोगों ने खेल में दिलचस्पी होने की वजह से उनकी आलोचना की.हालांकि तुलसी का ये भी कहना है कि,वो आलोचना पर कभी ध्यान नहीं देती हैं और सिर्फ आगे बढ़ने के बारे में सोचती हैं.तुलसी कहती हैं उनकी और उनके माता-पिता की यही कोशिश रही है कि,वो खेल की दुनिया में इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचे।
पेशे से पत्रकार हैं तुलसी मेघवार के पिता
एक चैनल को दिए इंटरव्यू के मुताबिक तुलसी के पिता हरजी मेघवार एक पत्रकार हैं उनका कहना हैं कि,उन्होंने उसे हमेशा पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया लेकिन जब वो बेटियों को पढ़ने के लिए भेजते थे तो समुदाय के लोगों ने इसको गलत बताया इसके बावजूद उन्होंने कभी इसकी कोई परवाह नहीं की.तुलसी मेघवार की दो बड़ी बहने हैं तीनों बहनें अभी पढ़ाई भी करती हैं और साथ में सिलाई-कढ़ाई का काम भी करती हैं जिसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचा जाता है।
read more: अननेचुरल सेक्स,व्यभिचार पर SC के साथ सरकार,समिति की सिफारिशों को किया नजरअंदाज