Snapchat New Fearture: आज कल स्नैपचैट का इस्तेमाल तो सभी करते है, तो अगर आप भी Snapchat का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। आए दिन ऐप के लिए कंपनी लए-लए अपडेट सामने लाती है। हाल ही में कंपनी ने स्नैपचैट यूजर्स के लिए एक नए फीचर का ऐलान किया है। जिसमें यूजर्स एआई-जनरेटेड इमेज को क्रिएट और शेयर कर सकेंगे।
read more: अननेचुरल सेक्स,व्यभिचार पर SC के साथ सरकार,समिति की सिफारिशों को किया नजरअंदाज
एआई-जनरेटेड इमेज यूजर के इनपुट पर बेस्ड
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसका इस्तेमाल कैसे करते है, तो आपको बता दे कि एआई-जनरेटेड इमेज के लिए Snapchat यूजर्स को कैमरा बटन के साथ एक “AI” बटन नजर आएगा। यहां कुछ सिंपल प्रॉम्प्ट या कीवर्ड दर्ज करने के साथ एआई का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि एआई-जनरेटेड इमेज पूरी तरह से यूजर के इनपुट पर बेस्ड होंगी। फीचर के साथ एआई जनरेटेड इमेज को दोस्तों के साथ शेयर भी किया जा सकेगा। बता दें, स्नैपचैट एआई-जनरेटेड इमेज क्रिएट और शेयर करने का यह फीचर फिलहाल पेड यूजर्स के लिए पेश हुआ है। यह फीचर Snapchat+ यूजर इस्तेमाल कर सकेंगे।
पेड यूजर्स के लिए ये सुविधा
अक्सर ऐसा होता है कि कंपनी अपने पेड यूजर्स के लिए ही कुछ सुविधा देती है, जैसे Snapchat ने अपने पेड यूजर्स के लिए इमेजिनेटिव जनरेटिव एआई सेल्फी ड्रीम्स (imaginative Generative AI selfies) में भी नए बदलावों को पेश किया है। साथ ही कंपनी ने कहा कि ड्रीम्स का इस्तेमाल दोस्तों के साथ पहले से ज्यादा मजेदार होगा। कंपनी प्लस सब्सक्राइबर्स को 8 ड्रीम्स का फ्री पैक हर महीने उपलब्ध करवाएगी।
एआई का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से कर सकते
जो भी Snapchat यूजर्स पेड है, वो एआई का इस्तेमाल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरीके से कर सकते हैं। यूजर्स ऑरिजनल जनरेटिव एआई बिटमोजी बैकग्राउंड और चैट वॉलपेपर क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स को MyAI के साथ कनवर्सेशन की भी सुविधा मिलती है। बता दें, MyAI, स्नैपचैट का चैटबॉट है।