भारतीय टीम में इस तरह बंटेगी 125 करोड़ की प्राइज मनी,जानें किसे मिले, कितने रुपये..

Mona Jha
By Mona Jha

Prize Money Distribution :टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर इतिहास रच दिया है। 29 जून को बारबाडोस में हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका (South Africa) को मात देने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India)ने देश को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप दिलाया। वहीं टीम इंडिया भारत लौटी, जहां मुंबई में उनका जोरदार स्वागत किया गया। वानखेड़े स्टेडियम में टीम का सम्मान समारोह रखा गया, जहां बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India ) ने उन्हें 125 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह पैसा खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के बीच कैसे बांटा जाएगा। अब एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि पुरस्कार राशि कैसे बांटी जाएगी। खिलाड़ियों को ₹5 करोड़, रिजर्व खिलाड़ियों को ₹1 करोड़ और कोचिंग स्टाफ को ₹2.5 करोड़ मिलेंगे। फिजियोथेरेपिस्ट और मसाज करने वालों जैसे अन्य स्टाफ को भी ₹2 करोड़ इनाम दिए जाएंगे।

Read more :Hathras मामले में SIT रिपोर्ट पर CM योगी का बड़ा एक्शन SDM समेत 6 अधिकारी सस्पेंड

ICC ने भी दिया 20 करोड़ का प्राइज

बीसीसीआई के अलावा विनिंग टीम इंडिया को आईसीसी ने भी प्राइज़ मनी दी थी। खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को आईसीसी ने करीब 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी थी। आईसीसी ने रनरअप रहने वाली दक्षिण अफ्रीका को भी करीब 10 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी थी.

इतना ही नहीं, आईसीसी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली और बाकी टीमों को भी प्राइज़ मनी दी थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने कुल करीब 93.8 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का एलान किया था। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विश्व कप विजेता टीम को 11 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

Read more :Nepal से आया पानी Bihar के नदियों को कर रहा बेकाबू ,कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात…

7 खिलाड़ी बिना खेले ही करोड़पति बनेंगे

भारतीय टीम में शामिल 3 खिलाड़ियों युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। दूसरे शब्दों में कहें तो चहल, संजू और यशस्वी को बिना खेले ही 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। जब टीम में शामिल 3 खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली तो रिजर्व प्लेयर्स को कैसे मिलती. यानी कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ रहे 7 खिलाड़ी बिना खेले ही करोड़पति बनेंगे।

Read more :बजट सत्र से पहले अन्नदाता को बड़ी उम्मीद!पहले बजट पर देश की नजर,22 जुलाई से होगी सत्र की शुरुआत

सेलेक्टर्स को मिलेंगे एक-एक करोड़

राहुल द्रविड़ के अलावा कोचिंग स्टाफ के बाकी सदस्यों को 2.5-2.5 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी। सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को 2-2 करोड़ रुपए मिलेंगे। चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर समेत सेलेक्शन कमेटी के हर सदस्य को एक-एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Read more :पीएम मोदी के रुस दौरे का दूसरा दिन आज राष्ट्रपति पुतिन के साथ अहम मुद्दों पर की चर्चा

रिजर्व प्लेयर्स को मिलेंगे 1-1 करोड़

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ कुल 42 लोग थे. इनमें 15 सदस्यीय टीम के साथ 4 रिजर्व प्लेयर भी शामिल थे. इन चारों रिजर्व प्लेयर्स को 1-1 करोड़ रुपए इनाम में दिए जाएंगे. शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर थे.

Read more :Kulgam में आतंकियों का सीक्रेट देख जवान भी रह गए दंग,सामने आया Video..

मुंबई में हुआ था भव्य स्वागत

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद मुंबई में विश्व विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया था। गुरुवार को टीम बारबाडोस से नई दिल्ली पहुंची थी जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। पीएम से मिलने के बाद टीम शाम को मुंबई पहुंची थी जहां पहले एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इसके बाद मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विजय जुलूस के साथ टीम का अभिवादन किया गया था। इस विजय जुलूस में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। विजय जुलूस के बाद वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई ने भारतीय टीम का सम्मान किया जहां बोर्ड के पदाधिकारियों ने टीम को 125 करोड़ रुपये का चेक सौंपा था।

Share This Article
Exit mobile version