Dubai की ये famous जगह जीत लेगी आपका दिल

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Digital: mona jha

Photo Gallery: दुबई एक ऐसी जगह हैं, जहां जाने का सपना कई लोग देखते है । क्यों की दुबई बहुत ही खूबसूरत जगह है। बता दे की इस जगह पे फैमली को ले जाए या फिर अपने लाइफपार्टनर के साथ घूमने जाएं , यहा जा के आपकी फैमली या आपकी लाइफ पार्टनर तो बहुत खुश हो जाएगी , साथ ही अगर आप उन्हे दुबई के इन जगहों पे घुमा देंगे तो वो और खुश हो जाएंगे।बता दे कि अगर आप भी घूमने के लिए किसी अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप दुबई को अपने घूमने के लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

जरूर घूमे दुबई मॉल

आप तो जानते ही होंगे की दुबई मॉल विश्व का सबसे बड़ा मॉल है। इस मॉल में कई बड़े ब्रांड्स के शोरूम देख सकते हैं।बता दे की वैसे तो दुबई में कई सारे मॉल हैं लेकिन दुबई मॉल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। शॉपिंग करनी हो या न करनी हो, दुबई मॉल को देखना तो बनता है।

Read more: लोकसभा चुनाव से पहले छह राज्यों की लिटमस टेस्ट ..

म्यूजियम ऑफ फ्यूचर’

30 हजार वर्गमीटर के एरिया में बना हुआ है। इसकी अनोखी बात है कि सात मंजिला इमारत में कोई पिलर नहीं है, जो वाकई बहुत अनोखी चीज़ है। यह म्यूजियम दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है, जिसकी आकृति आपको आश्चर्य में डाल सकती है। इस म्यूजियम की ऊंचाई 77 मीटर है और इसके आगे के हिस्से पर स्टेनलेस स्टील लगा है, जिसपर अरबी भाषा में इंस्पीरेशनल बातें लिखी हुई हैं। बिल्डिंग के अंदर आपको फ्यूचर से रूबरू होने का मौका मिलता है।

विश्व की सबसे ऊंची इमारत

बुर्ज खलीफा दुबई में स्थित विश्व की सबसे ऊंची इमारत है। बताया जाता है कि यह 830 मीटर ऊंची और 163 मंजिला इमारत है। बताया जाता है कि इसमें लगी लिफ्ट दुनिया की सबसे फास्ट चलने वाली लिफ्ट है। इसे देखना तो बनता है ना।

Read more: बगैर परीक्षण दूसरे अस्पताल को रैफर न करें मरीजः ब्रजेश पाठक

इनडोर एक्वैरियम

दुनिया के सबसे बड़े इनडोर एक्वैरियम में से एक है। दुबई में स्थित है मॉल, यह 33,000 से अधिक जलीय जानवरों का घर है, जिसमें 140 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं। 10 मिलियन लीटर के टैंक में एक्वेरियम में 400 से अधिक शार्क हैं। केज स्नॉर्कलिंग एक लोकप्रिय आकर्षण है क्योंकि पर्यटक 10 मिलियन लीटर पानी से भरे टैंक में स्नोर्कल कर सकते हैं जो विविध समुद्री जीवन से भरा हुआ है। पानी की सतह पर तैरने वाली कांच के नीचे की नाव में नौकायन करना भी एक अद्भुत अनुभव है। 

दुबई का फ़्रेम

दुबई शहर मनोरम दृश्य प्रस्तुत करती है। वही एक अद्भुत विशेषता अत्याधुनिक कांच का पुल है जो एक फ़्रेम का आकार बनाने के लिए समानांतर ऊर्ध्वाधर टावरों को जोड़ता है। कांच, प्रबलित कंक्रीट, स्टील और एल्यूमीनियम के सजावटी मिश्रण के साथ डिजाइन की गई संरचना का एक सार रूप है। शहर का 360-डिग्री दृश्य प्राप्त करने के लिए, फ्रेम के शीर्ष पर आकाश पुल पर चलने के लिए, लिफ्ट को शीर्ष पर ले जाएं। 

मिरेकल गार्डन

गार्डन का नाम सुनते ही नॉमन खुश हो जाता है । वही दुबई में स्थित मिरेकल गार्डन में कई तरह की आकृति के साथ फूलों को लगाया गया है। जैसे इंद्रधनुष की आकृति, पवन चक्की की आकृति और ताजमहल की आकृति। ये मिरेकल गार्डन 72,000 वर्ग मीटर के लंबे चौड़े इलाके में फैला हुआ है। जिसके करीब 18 एकड़ के दायरे में फूल लगे हुए हैं। यह गार्डन दुनिया का सबसे बड़ा फ्लावर गार्डन है, साथ ही ये काफी खुबशुरत जगह है।

Share This Article
Exit mobile version