‘ये चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लिए नहीं’…नामांकन करने के बाद बोली महबूबा मुफ्ती

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024:जम्मू-कश्मीर की एक लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है उससे ठीक एक दिन पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कुलगाम में पत्रकारों के साथ बातचीत में बड़ी बात कही है.महबूबा मुफ्ती ने कहा कि,ये चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी के लिए नहीं है बल्कि ये जम्मू-कश्मीर के दबे कुचले लोगों की आवाज को दुनिया तक पहुंचाने के लिए है।

Read More:19 अप्रैल को 102 सीटों के लिए मतदाता करेंगे मतदान,जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग?

महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग सीट से किया नामांकन

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने पहुंची महबूबा मुफ्ती ने कहा,ये चुनाव बिजली,पानी,सड़क के लिए नहीं है.ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में 2019 के बाद हमारी पहचान,हमारी जमीन यहां तक हमारे नौजवानों की नौकरियों पर जो हमला हो रहा है उसके खिलाफ खड़े होने के लिए है.उन्होंने कहा,जम्मू-कश्मीर को एक खुली जेल में तब्दील किया गया है….हमें बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश की जा रही है।

Read More:नहीं थमी बृजभूषण की मुश्किलें,अगली सुनवाई में BJP नेता पर कोर्ट तय करेगी आरोप

नेशनल कॉन्फ्रेंस से मियां अल्ताफ ने भी भरा पर्चा

आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर की सबसे हाई प्रोफाइल अनंतनाग-पुंछ-राजौरी लोकसभा सीट के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ ने अपना नामांकन दाखिल किया है.नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ के साथ उमर अब्दुल्लाह भी मौजूद रहे।

Read More:J&K के अनंतनाग में आतंकी हमला,Bihar के मजदूर की गोली मारकर हत्या

नए परिसमन लागू होने से बदला माहौल

वहीं अनंतनाग सीट पर नामांकन करने पहुंची महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान वहां लोगों से अपील की है कि,वो इस बार चुनाव का बहिष्कार न करें बल्कि अपना वोट जरुर दें.आपको बता दें कि,जम्मू-कश्मीर का ये चुनावी क्षेत्र 4 जिलों में फैला है जिसमें कुलगाम,अनंतनाग,शोपियां और पुलवामा आता था लेकिन नई परिसमन के बाद इस लोकसभा क्षेत्र में पुलवामा और शोपियां को हटाकर पुंछ-राजौरी को जोड़ दिया गया है….इस वजह से भी इस बार के लोकसभा चुनाव की तस्वीर यहां बिल्कुल बदली नजर आ रही है…अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट में कुल 19 लाख 25 हजार 450 वोटर हैं जिनमें से लगभग 11 लाख वोट दक्षिण कश्मीर से और 8 लाख से अधिक वोटर राजौरी और पुंछ जिलों से हैं।

Share This Article
Exit mobile version