India-Australia Final Match: भारत ने लगातार एक के बाद एक विश्व कप में कुल 10 मैच जीते हैं। लेकिन फाइनल का मुकाबला हारने की वजह से सोशल मीडिया पर पनौती शब्द का इस्तेमाल करते हुए जहां Congress party के नेता Rahul gandhi ने PM Narendra Modi पर निशाना साधा था जिसके बाद सियासी मामला तेज हो गया है। जिसको लेकर अब असम के CM हिमंत बिस्वा ने Congress पर निशाना साधते हुए , इस मैच के हार को पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जोडते हुए कहा कि भारत ये मैच इसलिए हारा क्योंकि उस दिन इंदिरा गांधी का जन्मदिन था।
Read more : दिल्ली में एक बार फिर बढ़ा प्रदूषण का स्तर
Congress पर लगाए आरोप..
बता दें कि जिसस दिन विश्व कप का फाइनल मुकाबला था । उस दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री इदिरा गांधी की जयंती भी मनाई जा रही थी। इस को जोडते हुए, उन्होंने BCCI से ये अनुरोध किया कि उसे ये सुनिश्चित करना चाहिए कि भारत के फाइनल के मैच उस दिन बिल्कुल न कराए जाएं जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी भी सदस्य का जन्मदिन हो। इसके साथ उन्होनें Congress पर आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों से मिली हुई हैं।
Read more : कुछ देर का इंतजार, जल्द रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर
विश्व कप के फाइनल मैच से सीखा..
हिमंत बिस्वा ने विश्व कप के फाइनल मैच हारने कि वजह बताते हुए कहा , हम सभी मैच जीते और फाइनल में हार गए, फिर मैंने देखा कि हम मैच क्यों हारे? फिर मैंने पाया कि विश्व कप का फाइनल इंदिरा गांधी के जन्मदिन वाले दिन था। हम विश्व कप का फाइनल इंदिरा गांधी के जन्मदिन वाले दिन खेला और देश हार गया।” गांधी परिवार पर तंज कसते हुए आगे कहा, मैं BCCI से निवेदन करूंगा कि कृपया भारत का उस दिन मैच न कराया जाए जिस दिन गांधी परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन हो, ये मैंने विश्व कप के फाइनल मैच से सीखा है।
जानें क्या है मामला?
भारत ने लगातार एक के बाद एक विश्व कप में कुल 10 मैच जीते हैं। लेकिन फाइनल का मुकाबला हारने की वजह से सोशल मीडिया पर पनौती शब्द का इस्तेमाल करते हुए पीएम पर निशाना साधा हैं। उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी रैली जनसभा को संबोधित करते हुए राहुला गांधी ने कहा, हमारे लड़के क्रिकेट विश्व कप जीत जाते लेकिन पनौती ने हरवा दिया। दरअसल, जनसभा में कुछ लोग पनौती- पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा- अच्छा भला वहां हमारे लड़के विश्वकप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे। लेकिन जनता जानती है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पहले कहते थे कि मैं ओबीसी हूं। हर भाषण में ओबीसी हूं। पिछड़ों का अपमान किया। मेरा अपमान किया। में पिछड़ा हूं। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के विश्वकप हारने के बाद ट्वीटर पर पनौती शब्द ट्रेंड करने लगा है।