कानूनी पचड़ों में फंसी ये एक्ट्रेस…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

सलमान खान के अपॉजिट फिल्म ‘वीर’ में लीड रोल निभा चुकी एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ कोलकाता की एक कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। वहीं अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है।

Zareen Khan On Court Notice: सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में नजर आ चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर हाल ही में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई थी। एक्ट्रेस जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। यह वारंट धोखाधड़ी के मामले में हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के खिलाफ साल 2018 में 6 आयोजनों में शामिल ना होने पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। उनपर कोलकाता और उत्तर 24 परगना में 6 काली पूजा कार्यक्रमों में शामिल ना होने की शिकायतें मिली थी। ये शिकायत एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से नारकेलडांगा थाने में दर्ज कराई गई है। जिसके बाद नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदह कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया।

गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर जरीन खान ने क्या कहा?

ज़रीन के बार-बार अदालत में पेश न होने के बाद कोलकाता अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वहीं एक्ट्रेस उन्होंने जमानत के लिए अपील नहीं की। इन सबके बीच इंडिया टुडे से बातचीत में जरीन ने गिरफ्तारी वारंट के बारे में बात की और कहा कि उन्हें इस पर कोई क्लियरिटी नहीं है। उन्होंने कहा, “ “मुझे यकीन है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी हैरान हूं और अपने वकील से चेक करा रही हूं। तभी मैं आपको कुछ क्लियरिटी दे पाऊंगी। इस बीच, आप मेरे पीआर से बात कर सकते हैं।

क्या था पूरा मामला?

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि साल 2016 में जरीन खान को कोलकाता में एक फंक्शन में आना था। यह दुर्गा पूजा के दौरान की बात है। पर जरीन उस इवेंट में आ नहीं पाईं। उन्होंने एंड मोमेंट पर सभी को धोखा दे दिया, जबकि उनके लिए पूरा स्टेज और सभी तैयारियां हो रखी थीं। जब जरीन इवेंट में नहीं पहुंचीं तो ऑर्गेनाइजर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ Narkeldanga पुलिस स्टेशन, कोलकाता में चीटिंग का मामला दर्ज कराया। जरीन और उनके मैनेजर के नाम पर एक FIR भी फाइल हुई। दोनों को 41A crpc के तहत एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें दोनों को ही केस के सिलसिले में सवाल-जवाब के लिए इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के सामने पेश होना था।

वकील ने बताया जरीन पर लगे आरोप गलत है…

वहीं आज यानि कि सोमवार को जरीन खान की ओर से आधिकारिक बयान उनके वकील ने सोशल मीडिया के जरिए साझा किया है, जिसमें लिखा है- सभी को यह ध्यान रखना होगा कि मेरे मुवक्किल के खिलाफ मजिस्ट्रेट द्वारा ‘अनजाने में’ वारंट जारी कर दिया गया है, जिसे मेरिट्स के आधार पर निपटाया जाएगा।

आपको बताते चलें, सलमान खान के साथ धमाकेदार डेब्यू फिल्म मिलने के बाद भी उनके संघर्षों ने उनका साथ नहीं छोड़ा. हालांकि, ज़रीन हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, 1921 और अक्सर 2 जैसी फिल्मों में काम करके एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में कामयाब रही।

Share This Article
Exit mobile version