IND vs WI के बींच तीसरा टी-20 मुकाबला आज, सीरीज बचाने उतारेगी टीम इंडिया

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • तीसरा टी-20 मुकाबला आज

IND vs WI T20: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बींच तीसरा टी-20 मुकाबला आज 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले वेस्टइंडीज से दो मुकाबले हार चुका है। IND vs WI T20 तीसरे टी20 में सीरीज भारत के लिए करो या मरो जैसी स्थिति हो गई है। अगर भारत आज यह मुकाबला हारता है , तो टी-20 की सीरीज गंवा देगा।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक आठ बार टी20 सीरीज का आयोजन हुआ है। इस दौरान टीम इंडिया को छह सीरीज में जीत मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज को सिर्फ दो सीरीज में सफलता मिली। भारत पिछली बार किसी सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में हार मिली थी।

IND vs WI मुकाबला आज

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बींच तीसरा टी-20 मुकाबला आज 8 बजे गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बींच सीरीज का पहला टी-20 मैंच 3 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा चुका है। जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को मात्र 4 रनों से हराया था। वहीं दूसरे टी-20 मैंच 3 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जा चुका है। इस मैच में भी वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हराया है। सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को आज पूरे ताकत झोंक देगी।

IND vs WI T20 सीरीज श्रृखंला

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज की 5 मैंचो की श्रृंखला खेली जानी है। जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को 2-0 से हरा चुकी है। वेस्टइंडीज भारत को 2-0 से बढ़त बना चुकी है। अगर इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को हार मिलती है तो वह सीरीज गंवा देगी। ऐसे में वेस्टइंडीज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा।

READ MORE: अनार इन बीमारियों के लिए है बेहद फायदेमंद…

तारीख समय मैदान

  • 03 अगस्त रात 8:00 बजे ब्रायन लारा स्टेडियम
  • 06 अगस्त रात 8:00 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
  • 08 अगस्त रात 8:00 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
  • 12 अगस्त रात 8:00 बजे सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा
  • 13 अगस्त रात 8:00 बजे सेंट्रल रिजनल पार्क, फ्लोरिडा

दोनों टी-20 मैचों में बल्लेबाजों का रहा खराब प्रर्दशन

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बींच खेले गये दोनों टी 20 मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजों ने निराश किया है। दूसरे टी 20 मैच में शुभम गिल 7 रन बनाकर अलजरी जोसेफ का शिकार हुए। सिमरन हेटमेयर ने शुभम गिल का कैंच पकड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 1 रन बनाकर खेल रहे थे इसी बींच केयल मेयर्स ने रन आउट किया। अकील हुसैन की गेंद पर संजू सैमसन ने विकेट कीपर निकोलस पूरन के हांथो में कैंच थमा दिया।

संजू मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। लोगों को ईशान किशन से बडी पारी खेलने की उम्मीद थी लेकिन वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर डट नही पाए , और रोमियों शेफर्ड ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद कैप्टन हार्दिक पाड्या 24 , अक्षर पटेल 12 ,और रवी विशनोई 8 , और अर्शदीप सिंह नाटआउट 7 रन बनाए। मध्याम क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 51 रन जडें।

Share This Article
Exit mobile version