भैंस चोरी कर भाग रहे थे चोर,पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग,तीन गिरफ्तार

Mona Jha
By Mona Jha

Auraiya संवाददाता

Auraiya : Auraiya पुलिस किलो बड़ी सफलता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान किया था गिरफ्तार पुलिस भैसों की रिकवरी के लिए अभियुक्तों की निशाना देही पर कानपुर देहात से 9 भेंस की बरामद वही कानपुर देहात के पुलिस को बताया गया जहां पुलिस द्वारा भेंस बरामद की गई वह चलाता कट्टी खाना पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज ।

Read more : 15 जनवरी को भारतीय सेना आर्मी डे के रुप में क्यों मनाती है,जानिए क्या कुछ था खास?

तीन आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार..

औरैया जालौन रोड पर हुई थी पुलिस की मुठभेड़ जिसमें एक आरोपी को लगी थी गोली तीन आरोपी पुलिस ने किए गिरफ्तार एक कोहरे का फायदा उठाकर भागने में सफल आरोपियों के साथ साथ 12 भेंस एक लोडर तमंचा एवं कारतूस भी किया गया बरामद ।औरैया कभी आप ने सुना था सपा सरकार मे एक सपा नेता की कुछ भेंस चोरी हो गई थी जिसको पुलिस द्वारा बरामद किया गया था । वही शंकरा उर्फ नफीस जो औरैया खानपुर के रहने वाले आरोपी पर करीब 15 मुकदमें दर्ज है ।लूट मारपीट एनडीपीएस के अन्य मुकदमें पहले से ही है।हारून एवं जुबेर जो की सैनिक कालौनी निवासी ओरैया पर औरैया में कोई मामले नही है।अन्य जनपदों में देखे जा रहे हैं।बांकी दोनो के अपराधिक इतिहास औरैया में नही मिले लेकिन अन्य जनपदों में देखे जा रहे है।

Read more : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले अयोध्या दौरे पर रहेंगे कांग्रेसी के ये नेता..

आरोपी शंकरा को गोली लगी बाकी दो गिरफ्तार..

औरैया जिले में भेंस चोरी की घटनाएं काफी बड़ गई जहां आम लोगों की भेंस चोरी करने वाले गिरोह को लेकर पुलिस सक्रिय बनी हुई थी ।काफी शिकायतों के बाद भी सफलता हांथ नहीं लग रही थी ।वही पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई थी जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा फफूंद थाना क्षेत्र से भेंस चोरी की जानकारी मिली और पुलिस द्वारा चेकिंग चलाई जा रही थी तभी एक पिकप लोडर पर तीन भेंस लेकर जाया जा रहा था पुलिस द्वारा रोका गया जिससे पुलिस को देख कर आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा दो राउंड फायर किया गया जिसमें एक आरोपी शंकरा को गोली लगी बाकी दो गिरफ्तार किए गए एक साथी भागने में सफल रहा।

Read more : ‘Ayodhya में मस्जिद नहीं गुलामी का प्रतीक ढहाया गया’,प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले भागवत…

आरोपी चड़े पुलिस के हफ्ते पहुंचे सलाखों के पीछे..

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी की गई जिसमें आरोपियों ने कानपुर देहात में चोरी करके भेंस बेचने की बात कबूली पुलिस द्वारा आरोपियों की निशान देहि पर कानपुर देहात के ताहिर बाबू लालपुर गांव के रहने वाले को बेचने की बात बताई थी पुलिस द्वारा कानपुर देहात पहुंची पुलिस टीम के 9 भैंसे बरामद हुई बैगर सिलातर हाउस के अवैध तरीके से काटन कर रहे थे । पुलिस द्वारा संबंधित थाने को सूचना दी गई किस्से संबंधित थाने में पशु क्रूरता को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है ।

अन्य किन किन थानों में इन लोगों ने घटनाएं की हैं उन थानों को सूचनाएं दी जा रही है।औरैया दिबियापुर थाना में पांच घटनाओं को अंजाम दे चुके थे कल यह फफूंद थाने घटना को अंजाम देकर तीन भैंसों को लेकर चले थे तभी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ और लिया पुलिस ने परदा फास आरोपी चड़े पुलिस के हफ्ते पहुंचे सलाखों के पीछे।

Share This Article
Exit mobile version