पुलिस वर्दी में चोरों ने चुराई बकरिया, शोर मचाने पर बकरी छोड़ भागे चोर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मुजफ्फरपुर- Rupesh Kumar

Bihar: मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के कई गांवों में रविवार की रात में शातिर चोरों द्वारा बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही ग्रामीण का कहना है की पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे चोर। यानी शातिर चोर घटना को अंजाम देने के लिए एक स्कार्पियो पर पुलिस की वर्दी में बकरी चोरी करने पहुंचा था, हालाकि गायघाट पुलिस ने इस बात से इंकार किया है।

Read more: Chhattisgarh में BJP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी.. 

आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे शातिर चोर

बताया गया की एक स्कार्पियो पर सवार लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे शातिर चोरों ने गायघाट थाना क्षेत्र के दहिया, हंसना, जाया सहित कई गांवों से दर्जनों बकरियां चोरी कर लिया। वही घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोर गाड़ी और बकरी छोर मौके से फरार हो गया सभी चोर। जिसके बाद गायघाट थाना को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो और लगभग डेढ़ दर्जन बकरी बरामद किया।

बकरी की चोरी की घटना से इंकार किया

दहिया गांव निवासी मूर्ति देवी ने बताया की लगभग पांच की संख्या बकरी चोरी करने पहुंचे थे। चोर जो की पुलिस की वर्दी में थे। इधर गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने पुलिस की वर्दी पहन बकरी की चोरी की घटना से इंकार किया। उन्होंने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की हंसना में एक स्कार्पियो को पकर कर रखा है। जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन और उसमे रखा तकरीबन डेढ़ दर्जन बकरी बरामद किया। जिस से आवेदन प्राप्त हुआ उससे पहचान कर बकरी दे दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version