Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के बीच सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है. सीएम योगी के चूरन वाले बयान पर समाजावदी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है. मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि,मुख्यमंत्री कपड़े तो संतो के पहनते हैं लेकिन उन्हें संतो जैसा ज्ञान नहीं है. आगे उन्होंने कहा, ‘एक योगी की भाषा गलत नहीं होनी चाहिए. उन्हें यह भी नहीं मालूम कि सत्यनारायण भगवान की कथा में चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है. इस चूरन खाने वाले ने कई लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है.
Read More: Bareilly की सड़कों पर गूंजा ‘अबकी बार 400 पार’, मोदी-योगी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
सुब्रत पाठक ने शिवपाल यादव पर निशाना साधा
इसी कड़ी में आगे शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि,सीएम योगी को मालूम ही नहीं कि बेचारे हम नहीं, वह हैं जो अधिकारियों के भरोसे चल रहे हैं. उनकी जसवंतनगर की सभा में 85% लोग बाहरी थे. स्थानीय जनता नहीं थी. वह जितना नेताजी के परिवार के खिलाफ बोलेंगे, हमारी जीत का मार्जिन उतना ही बढ़ेगा.’ सीएम योगी के ज्ञान पर सवाल उठाने को लेकर कन्नौज से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने शिवपाल यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘शिवपाल यादव के पास भी ज्ञान है… सब ज्ञान है उन्हें. लेकिन उनको इस बात का ज्ञान है कि अगर सरकार आ जाएं तो कैसे माफिया को बढ़ाया जाए, कैसे अपराध बढ़ाया जाए, आतंकवाद को कैसे बढ़ावा दिया जाए. राज्य की जनता जानती है कि यूपी के लिए योगी आवश्यक हैं.’
Read More: ‘नानी देती रहीं गरीबी हटाओ का नारा हटा नहीं सकी,अब नाती भी वही रट लगाए है’जनसभा में बोले CM योगी
क्या बोले थे सीएम योगी ?
दरअसल, चुनावी माहौल है ऐसे में सीएम योगी लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे है. इसी बीच उन्होंने जसवंतनगर में एक राजनीतिक रैली को संबोधन करते हुए कहा था कि, ‘मुझे असहाय शिवपाल यादव पर दया आती है. समाजवादी पार्टी में उनकी भूमिका उस व्यक्ति की तरह है, जो सत्यनारायण की कथा सुनता है और फिर वहां वितरित चूरन खाता है.’ उन्होंने कहा कि शिवपाल कभी दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के ‘सिपहसालार’ हुआ करते थे, लेकिन सपा में उनका कद अब कम हो गया है. आज उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें बैठने के लिए सोफा तक नहीं मिलता और आर्मरेस्ट पर बैठना पड़ता है.
Read More: ‘मतदान में जनाक्राश के चलते BJP को हर तरफ अपनी हार दिखाई दी’राजेन्द्र चौधरी ने कसा तंज
‘वसूली को चंदा कहने वाले, अब प्रसाद को चूरन कह रहे’
आपको बता दे कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने एक्स हैंडल से हिंदी में किए एक पोस्ट में लिखा, ‘वसूली को चंदा कहने वाले, अब प्रसाद को चूरन कह रहे हैं. कभी ये छियालिस में छप्पन वाली उल्टी गणित समझाते हैं. इनका सब कुछ उल्टा-पुल्टा है, इसीलिए इस बार जनता इनको उलटने-पलटने जा रही है. जनता सही पाठ पढ़ाने के लिए भाजपा की क्लास लेने को तैयार है, पहले चरण का लेक्चर हो चुका है, दूसरा सबक कल दिया जाएगा… आखिरी चरण आते-आते जनता इनका पूरा इलाज कर देगी.’
Read More: NOTA के पक्ष में ज्यादा वोट पड़ने पर दोबारा हो चुनाव की याचिका पर SC ने आयोग से मांगा जवाब