‘चुनाव के पहले युद्ध-युद्ध खेल रहे हैं’ CM ममता ने BJP पर साधा निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mamata Banerjee On CAA: देश में आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 11 मार्च, 2024 को देश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है. केंद्र के इस फैसले से अब सियासत शुरु हो गई है. तमाम विपक्षी दल सरकार के फैसले पर सवाल उठा रहे है. साथ ही विरोधी दल इसको लेकर भाजपा पर लगातार निशाना साधते हुए नजर आ रहे है. पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भाजपा को निशाने पर लिया है.

read more: 15 महीनों बाद मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत,IPL 2024 में दिखाई देंगे खेलते हुए

सीएम ममता का भाजपा पर वार

सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “हम सीएए को न तो स्वीकार करते हैं और न करेंगे. आपने वोट दिया, आपके पास संपत्ति है, साइकिल है, जमीन है, आधार कार्ड है लेकिन ये सोचा कि फॉर्म भरते ही आप विदेशी हो जायेंगे. बीजेपी 2 सीटें जीतने के लिए आप लोगों के साथ धोखा कर रही है. यह नियम भारतीय संविधान के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को नुकसान पहुंचा रहा है.”

‘सीएए को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है’

इसी कड़ी में टीएमसी चीफ ने आगे कहा, “सीएए को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. जिन लोगों से फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है, वे उसी पल अवैध प्रवासी बन जाएंगे, फिर उनकी संपत्ति का क्या होगा? प्रताणना, छलना, नागरिकों के अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है, जो कानून जारी किया है वो वैध है कि नहीं पता. चुनाव के पहले युद्ध-युद्ध खेल रहे हैं. असम में 13 लाख हिन्दुओं के नाम हटा दिए. जिन्हें अभी अप्लाई करने को कह रहे हैं, वो अप्लाई करते ही गैरकानूनी घुसपैठिया साबित हो जायेंगे, आपकी जमीनों, घरों का क्या होगा?”

‘सोच रहे हैं कि हमने छक्का मारा है पर है ज़ीरो’

भाजपा पर हमला बोलते हुए सीएम बनर्जी ने कहा, “सोच रहे हैं कि हमने छक्का मारा है पर है ज़ीरो. कल से रमजान शुरु हो रहा है, ये सोचकर दिन का चयन किया. म्यांमार क्यों नहीं हुआ, अफगानिस्तान कैसे हो गया लिस्ट में? आप लोग जैसे ही अप्लाई करेंगे आपके अधिकार छीन लिए जायेंगे, ये एनआरसी के साथ जुड़ा है, डिटेनशन कैंप में डाल दिया जायेगा.”

read more: देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात,Ahmedabad में PM मोदी ने दिखाई एक साथ हरी झंडी

Share This Article
Exit mobile version