इन तीन शख्सियतों को ‘Bharat Ratan’ से किया जाएगा सम्मानित

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bharat Ratan: केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर साझा की है. इसी के साथ वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है. इससे पहले भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था.

read more: आग, पत्थर, गोलीबारी.. हल्द्वानी में हिंसा की पहले से थी तैयारी?

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.’

पीवी नरसिम्हा ने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोला

बताते चले कि पीवी नरसिम्हा राव ने भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया, जिससे आर्थिक विकास के एक नए युग को बढ़ावा मिला। इसके अलावा, भारत की विदेश नीति, भाषा और शिक्षा क्षेत्रों में उनका योगदान एक ऐसे नेता के रूप में उनकी बहुमुखी विरासत को रेखांकित करता है,जिन्होंने न केवल महत्वपूर्ण परिवर्तनों के माध्यम से भारत को आगे बढ़ाया बल्कि इसकी सांस्कृतिक और बौद्धिक विरासत को भी समृद्ध किया।”

जंयत चौधरी ने पीएम मोदी का पोस्ट किया शेयर

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जंयत चौधरी की इन सभी शख्सियतों को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा ‘दिल जीत लिया’!

read more: मौलाना तौकीर के ऐलान पर प्रशासन अलर्ट,जेल भरो आंदोलन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Share This Article
Exit mobile version