देवउठनी एकादशी पर बन रहे ये खास योग, सभी कामों में प्राप्त होगी सिद्धि

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Dev Uthani Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में हर एक व्रत का अपना एक अलग ही महत्व होता हैं। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत ही खास महत्व होता हैं। एकादशी का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता हैं। जो भी भक्त इस दिन विधि-विधान से पूजा करते और व्रत रखते हैं उनको सभी कामों में सिद्धि प्राप्त होती है। इस साल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी पड़ रही हैं।

read more: PM मोदी ने बच्चों को दिखाया जादू…

सभी मांगलिक कार्यों का होगा शुभारंभ

आपको बता दे कि देवउठनी एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु क्षीर सागर में नींद से जागृत होते हैं। इस दिन से सभी मांगलिक कार्यों को शुभारंभ होता हैं। कुछ ज्योतिषियों के अनुसार इस बार देवउठनी एकादशी पर कई शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए, जो भी भक्त इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं उनकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं।

बता दे कि इस साल देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी कामों में सिद्धि प्राप्त होती है। तो चलिए जानते हैं शुभ मुहूर्त और योग-

सनातन धर्म में उदया तिथि मान

किसी भी व्रत का शुभ समय में पूजा करना बहुत ही अच्छा माना गया हैं। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को देर रात 11 बजकर 03 मिनट से शुरू होगी और 23 नवंबर को 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। अतः 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

देवउठनी एकादशी के दिन रवि योग बन रहा

दरअसल, इस साल देवउठनी एकादशी के दिन रवि योग बन रहा हैं। बता दे कि इस साल पड़ने वाले देवउठनी एकादशी पर रवि योग का निर्माण सुबह 06 बजकर 50 मिनट से हो रहा है। सुबस से शाम के 05 बजकर 16 मिनट तक ये रहेगा। इस योग को हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना गया हैं। इस योग में जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

Share This Article
Exit mobile version