कांग्रेस के इन वरिष्ठ नेताओं को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ayodhya: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां बहुत ही जोरों से चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश की नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भी भेजा जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश समेत दुनिया भर के लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

read more: ताजमहल से भी खूबसूरत होगी अयोध्या की मस्जिद…

विपक्षी दलों को मिला निमंत्रण

इस खास मौके पर देश-दुनिया की तमाम हस्तियों को बुलाया जा रहा है। पीएम मोदी को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है। खेल जगत से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को भी, निमंत्रण भेजा चुका है। अब इस भव्य समारोह में किसी भी तरह की कोई राजनाति न हो इसके लिए विपक्षी दलों को भी निमंत्रण दिया गया है।

खरगे को दिया गया निमंत्रण

22 जनवरी को होने वाले प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुख्य विपक्षी दल, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी निमंत्रण भेजा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया।

read more: मल्लिकार्जुन खरगे का Lok Sabha Election 2024 को लेकर क्या है एक्शन प्लान? पार्टी नेताओं के साथ आज करेंगे मंथन

सोनिया गांधी को मिला निमंत्रण

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी को निमंत्रण दिया है। बता दे कि पहले विपक्षी दलों की ओर से भाजपा को घेरने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन किसी भी तरह की राजनीति न हो और इससे बचने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने विपक्षी दलों को भी निमंत्रण दिया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा का इवेंट बताने का प्रयास किया जा रहा था। इस निमंत्रण ने ऐसे लोगों से बड़ा मुद्दा छीन लिया है।

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को भी राम मंदिर का न्योता भेजा गया है। इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। इससे पहले राम मंदिर आंदोलन चलाने वाले भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजा गया है।

read more: लालू यादव और तेजस्वी यादव को ईडी का समन…

Share This Article
Exit mobile version