Photo Session के दौरान संसद में बेहोश हुए BJP के ये नेता

Mona Jha
By Mona Jha

Photo Session : देश की नई संसद बनकर तैयार हो गई है। बीते दिन 18 सितंबर को लोकसभा में आखिरी संसद सत्र संपन्न हुई। जहां पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया।वहीं आज से बनी नए संसद भवन में कामकाज शिफ्ट होगा। बता दे कि PM मोदी संविधान की कॉपी लेकर पुरानी संसद से नई संसद तक पैदल गए।इसके साथ आज 75 साल के संसदीय इतिहास को संजोए संसद भवन को छोड़ने से पहले वहां फोटो सेशन चल रहा था। वहीं इस फोटो सेशन के दौरान सांसद के सभी सदस्य मौजूद थे।

बता दे कि वहीं सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान BJP सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। जिस वजह से वहां पर मौजूद सदस्य परेशान हो गए। वह अब ठीक हैं और फोटो सेशन का हिस्सा बने । बता दे कि संसद का विशेष सत्र चल रहा है। इन दिनों पांच दिवसीय संसद का विशेष सत्र चल रहा है। वहीं इस सत्र का पहला दिन कल पुराने भवन में हुआ, तो वहीं दूसरे दिन से कार्यवाही नए भवन में होगी।

Read more : Weather Update Today: राजस्थान-गुजराज समेत कई राज्यों में भारी बारिश, गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट

दोबार फोटो सेशन में हुए शामिल

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर आज 19 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो गाया। वहीं 18 सितंबर को पुरानी संसद भवन में विशेष सत्र के दौरान इसका ऐलान किया गया था। वहीं नरहरि अमीन गुजरात के BJP सांसद हैं। बता दे कि फोटो सेशन में शामिल होने के लिए वह भी संसद भवन में मौजूद थे लेकिन अचानक वह बेहोश हो गए। बता दे कि हालत में सुधार होते ही वह दोबार फोटो सेशन में शामिल हुए।

Read more : हरदोई मे एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात, CCTV में कैद हुई घटना

इस वजह से कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए

नरहरि अमीन भारत के गुजरात राज्य के एक राजनीतिज्ञ हैं । वह BJP से संबद्ध भारतीय संसद (एमपी) के सदस्य हैं। पूर्व में वह 1994 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबद्ध गुजरात के उप मुख्यमंत्री थे । वहीं कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने गुजरात के गृह मंत्री से लेकर उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तक के पदों को संभाला था।बता दे कि दिसंबर 2012 के राज्य विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट से इनकार और राहुल गांधी से उनका विवाद हो जाने के बाद उन्होंने 5 दिसंबर 2012 को Congress छोड़ दी ।जिसके बाद उन्होनें 6 दिसंबर 2012 को BJP में शामिल हो गये।

Share This Article
Exit mobile version