जुलाई में होंगे ये बड़े बदलाव, जो डालेगी आपकी जेब पर बोझ…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

आज से जुलाई का महीना कई बड़े बदलावों के साथ शुरू हो जाएगा। बता दे कि जुलाई का महीना आपकी जेब को लेकर बहुत अहमियत रखने वाला है। क्योंकि जूते चप्पल से लेकर रसोई गैस तक सबकुछ महंगे हो सकते हैं, वहीं बैकिंग सेक्टर में भी बड़ा बदलाव आने जा रहा है।

Rule Change From 1st July: आज से जुलाई महीना शुरू हो जाएगा साथ ही ये अपने साथ कई बड़े बदलावों को लाएगा। 1 जुलाई के महीने में होनेवाले बदलावों के बारे में सब जानना चाहते हैं। बता दे कि 1 जुलाई को होने वाले बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। इन बदलावों से घर की रसोई, जूते-चप्पल खरीदने से लेकर बैंक से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि देश में पहली तारीख से क्या-क्या बदलने वाला है।

बदल सकते हैं LPG के दाम…

सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में LPG के दाम निर्धारित किए जाते हैं। सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से अप्रैल और मई के महीने में लगातार 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी। हालांकि,14 किलो वाले LPG Cylinder की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।

CNG-PNG की कीमतें…


1 जुलाई से गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दामों में भी बदलाव कर सकती है। बता दें कि दिल्ली और मुंबई में पेट्रोलियम कंपनियां नियमित रूप से प्रत्येक महीने के पहले दिन गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

अधिक पेंशन के लिए इस महीने है आखिरी डेट…


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में उच्च पेंशन के ऑप्शन को चुनने के लिए 26 जून की समयसीमा को बढ़ा कर 11 जुलाई 2023 कर दिया गया है। इसका मतलब है, कि अगर आप भी उच्च पेंशन पाना चाहते हैं, तो आप 11 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ के पोर्टल पर दी गई ऑनलाइन सुविधा को पूरा करना होगा।

बैंकिंग सेक्टर में बड़ा बदलाव…


बैंक HDFC Bank के साथ फाइनेंस कंपनी HDFC Ltd का मर्जर हो जाएगा। विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में HDFC लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी।

खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल को नहीं बिकेंगे…

जुलाई 2023 से देश भर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की मेन्युफेक्चरिंग और उसकी बिक्री पर रोक लग सकती है। केंद्र सरकार ने क्वालिटी कंट्रोल ऑईट (QCO) को देशभर में लागू करने का ऐलान किया है. पहली जुलाई से लागू किया जाना है। इसके बाद सभी फुटवियर कंपनियों के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑईंट नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक…


भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई 2023 में पड़े वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In July 2023) लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि यह अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों और त्योहारों की वजह से बैंक इतने दिनों तक बंद रहेंगे. Bank Holiday लिस्ट देखें तो साप्ताहिक अवकाशों के अलावा 05 जुलाई को गुरु हरगोबिंद जी जयंती, 06 जुलाई को MHIP दिवस, 11 जुलाई को केर पूजा, 13 जुलाई को भानु जयंती, 17 जुलाई को यू तिरोट सिंग डे, 21 जुलाई को द्रुक्पा त्शे-जी, 28 जुलाई को आशूरा और 29 जुलाई को मुहर्रम (ताजिया) के मौके पर छुट्टियां निर्धारित हैं। हालांकि, बैंक बंद रहने की स्थिति में आप 24X7 बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं के जरिए बैंकिंग कार्य घर बैठे निपटा सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version