रामलला के दर्शन करने पहुंचे ये अभिनेता…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने रामलला के दर्शन किए। इसके भी पहुंचे। शुक्रवार को अनुपम खेर अयोध्या पहुंचे थे। वही अनुपम खेर ने कहा कि मैं भगवान से सिर्फ सुख-शांति मांगता हूं। भगवान ने मुझे सब कुछ दे दिया, उन्होंने कहा कि मैं एक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा हूं।

Anupam Kher: अनुपम खेर बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर हैं। वही एक्टर अनुपम खेर काफी चर्चा में है। एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्दशन कर रही है। इन सबके बीच अनुपम खेर अयोध्या हनुमानगढ़ी समेत 21 हनुमान मंदिरों की पृष्ठभूमि से जुड़ी ऐतिहासिक वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी बना रहे हैं। साथ ही वहां के संतों से मुलाकात की। अनुपम खेर ने संकट मोचन हनुमान जी के आठ मंदिरों और उनके महत्व पर आधारित 5 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच किया। इसके बाद वे करीब 11:00 बजे के आसपास लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

आज मैं कुछ मांगने के उद्देश्य से नहीं बल्कि भगवान का धन्यवाद करने आया हूं…

आज मैं कुछ मांगने के उद्देश्य से नहीं बल्कि भगवान का धन्यवाद करने आया हूं। यहां के हर पत्थर में तीर्थ है। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर 29 सितंबर को ही अयोध्या पहुंचे थे। वहीं आज अभिनेता अनुपम खेर ने अयोध्या के कनक भवन में पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स पर भी लिखा कि प्रभु रामजी के आशीर्वाद से जीवन में पहली बार अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जाने का निर्णय लिया था।

मां को वीडियो कॉल करके करवाए भगवान के दर्शन…

अपने अयोध्या प्रवास के दौरान अनुपम खेर कनक भवन मंदिर भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने कनक बिहारी सरकार का दर्शन पूजन किया और उनकी आरती उतारी। इस दौरान वीडियो कॉल पर उन्होंने अपनी वृद्ध माताजी को भी कनक बिहारी सरकार के दर्शन कराए और भगवान के साथ सेल्फी भी खींची।

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर क्या बोले अनुपम खेर…

वहीं उन्होंने कश्मीर फाइल्स पर पूछे गए सवाल पर एक्टर ने कहा कि मैं यहां 21 हनुमान मंदिरों की बात करने आया हूं और सवाल कश्मीर फाइल्स पर है तो मुझे लगता है, कश्मीर फाइल्स ने अपना काम कर दिया 370 हटाने के बाद कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में तिरंगा फहराता हुआ दिखाई दिया यही है कश्मीर का बदलाव।

दल हनुमानगढ़ी रवाना हुए अनुपम खेर…

बता दें कि अनुपम खेर अयोध्या में दो दिन रुकने वाले हैं। वह पैदल हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हुए थे और हनुमानगढ़ी मंदिर में आरती के लिए भी शामिल हुए थे, इसके बाद वह वापस राम लला देवस्थान पर लौटे, जहां उन्होंने रात्रि को संतों के साथ भोजन किया। यहां वह रामायण होटल अयोध्या में रात को रुके थे और आज सुबह यानी 30 सितंबर 2023 को वह भगवान रामलाल के दर्शन करने पहुंचे हैं, इसके बाद वह कनक भवन में दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

READ MORE: किसान आंदोलन के कारण रद्द रहेगी ये ट्रेनें…

तमिलनाडु के मंत्री स्टालिन के सनातन धर्म पर बयान को लेकर क्या बोले अनुपम…

इसी के साथ अनुपम खेर ने तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर भी बात की और कहा कि जिसकी जैसी बुद्धि होती है, वैसी ही वह बात करता है मुझे बचपन से ऐसा सिखाया गया है, कि आप जिस वातावरण में बड़े हुए हो उसने आपके मस्तिष्क पर और आपके आचरण पर प्रभाव डाला है, तो उस आचरण को दुनिया तक पहुंचाना बहुत जरूरी है अब हम इस बात पर झगड़ा करें कि सनातन के बारे में उसने क्या कहा उसमें कोई टाइम वेस्ट करने वाली जरूरत नहीं है।

सीएम योगी से भी की थी मुलाकात…

अनुपम खेर ने अयोध्या आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। उन्होंने इस मुलाकात पर अनुपम खेर ने कहा था- ”शुभ कार्य के लिए अयोध्या जा रहा हूं। योगी जी से मिलकर ऊर्जा मिलती है। उन्होंने जो शुभकामनाएं दी उसके लिए धन्यवाद करता हूं।”

Share This Article
Exit mobile version