देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, PM रखेंगे आधारशिला…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

देश में रेल यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए 508 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है। पंजाब भाजपा के महसचिव जीवन गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पंजाबवासियों की तरफ से आभार जताते हुए कहा कि यह योजना रेलवे स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है।

Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कोने-कोने में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते रहे हैं। इस योजना के तहत चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंजाब के 22 रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प करते हुए उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

कितना आएगा लागत…

इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट का काम पूरा करने के लिए आधारशिला रखेंगे। इसके तहत कुल लागत 24,470 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इन लागत से इन स्‍टेशनों का निर्माण किया जाएगा। शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं

Read more: सीमा-सच‍िन की लव स्टोरी पर बना Song लप्पू सा सचिन, तेजी से हो रहा वायरल…

रेलवे स्टेशनों पर इन सुविधाओं में होगा सुधार…

भाजपा नेता जीवन गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। प्रत्येक स्टेशन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि को भी योजना में शामिल किया गया है।

कहां कितने रेलवे स्‍टेशन होंगे रिडेवलप…

ये 508 स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 स्टेशन, गुजरात और तेलंगाना में 21-21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 शामिल हैं।

गौरतलब है, कि इंडियन रेलवे अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर दे रहा है। यह देखते हुए कि रेलवे देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन है। ऐसे में रेलवे स्‍टेशनों पर विश्‍व स्‍तर की सुविधाएं जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version