Weather News: आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है और इस दौरान अधिकांश राज्यों में मौसम ठीक रहेगा। वहीं कई राज्यों में लू चलने का अनुमान लगाया गया है। आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की है, साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल व ओडिशा के लिए रेड अलर्ट और बिहार व कर्नाटक के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि उच्च आर्द्रता से त्रिपुरा, केरल, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, मेघालय और गोवा में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
Read more : शादी के घर में लगी भीषण आग,एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,गांव में पसरा मातम..
यूपी में कैसा रहेगा मौसम..

वहीं उत्तर प्रदेश की मौसम की बात करें तो यहां आज और कल कहीं बारिश होगी तो कहीं ताप लहर तांडव मचाएगी, लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक आज और कल एक पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा। आज और कल यूपी के पूर्वी भाग और मध्य प्रदेश से जो जिले सटे हुए हैं वहां पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी, हल्की बूंदा बांदी होगी, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर देखने के लिए नहीं मिलेगा।
Read more : ‘आपका वोट आपकी आवाज’,चुनाव से ठीक पहले PM मोदी ने लोगों से की ये खास अपील
इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में 26 से 28 अप्रैल के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और हरियाणा में ओलावृष्टि हो सकती है और कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में 26 अप्रैल को आंधी-बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी हो सकती है और तापमान में गिरावट महसूस होगी।
Read more : ‘आपका वोट आपकी आवाज’,चुनाव से ठीक पहले PM मोदी ने लोगों से की ये खास अपील
किन – किन राज्यों में चुनाव

केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की सात सीट, असम व बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान होगा.