Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों की खैर नहीं…अंतरिम सरकार ने टेके घुटने, हिंदू समाज से मांगी माफी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर माफी मांगी
अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर माफी मांगी

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में तख्तापलट और शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नई अंतरिम सरकार का गठन हो गया है.इस बीच बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंदुओं पर खूब अत्याचार किए गए जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.बांग्लादेश में आंदोलनकारी छात्रों और उपद्रवी तत्वों द्वारा हिंदुओं के घरों को जलाया गया,हिंदू महिलाओं के साथ रेप और उनके घरों में लूटपाट की खबरें तक सामने आई जिसके बाद अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर माफी मांगी है।

Read More: Aurangabad Road Accident: नहर में जा गिरी बेकाबू कार, पटना जा रहे 5 यात्रियों की डूबने से मौत

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समाज से मांगी माफी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समाज से मांगी माफी
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू समाज से मांगी माफी

अंतरिम सरकार में गृह मामलों के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल एम सखावत हुसैन ने माना कि,वे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं।ब्रिगेडियर सखावत हुसैन ने कहा कि,हम हिंदुओं की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं मैं हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगता हूं।उन्होंने कहा हमारे अल्पसंख्यक भाइयों की सुरक्षा करना बहुसंख्यक समाज का कर्तव्य है अगर वे ऐसा नहीं कर पाए तो उन्हें जवाब देना होगा वो ऐसा क्यों नहीं कर पाए।सखावत हुसैन ने कहा कि,देश अराजकता के दौर से गुजर रहा है पुलिस अच्छी स्थिति में नहीं है।मैं समाज से आग्रह करता हूं कि,वे अल्पसंख्यकों की रक्षा करें वे हमारे भाई हैं।

अमेरिका में दिखा हिंदू प्रवासियों का विरोध प्रदर्शन

अमेरिका में दिखा हिंदू प्रवासियों का विरोध प्रदर्शन
अमेरिका में दिखा हिंदू प्रवासियों का विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि,बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में भी दिखाई दे रहा है.भारत के अलग-अलग राज्यों में हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों ने सड़कों पर उतरकर सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा करने की मांग की है।अमेरिका में रह रहे हिंदू प्रवासियों ने भी विरोध में प्रदर्शन किया और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील की है कि वो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सख्त कदम उठाएं।हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में कई हिंदू संगठनों ने इस पर सवाल उठाए हैं।

Read More: Ayodhya रामलला मंदिर में दिल खोलकर दान कर रहे श्रद्धालु,भूमिपूजन के बाद अब तक 5,500 करोड़ रुपये का आया चढ़ावा

पीठाधीश्वर शंकराचार्य ने की हिंदुओं के सुरक्षा की अपील

पीठाधीश्वर शंकराचार्य ने की हिंदुओं के सुरक्षा की अपील
पीठाधीश्वर शंकराचार्य ने की हिंदुओं के सुरक्षा की अपील

गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि,शांति बनाने के लिए मुसलमान हिंदुओं पर कृपा ना करें,मुसलमानों को चाहिए वे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए हिंदुओं को सुरक्षित और स्वावलंबी रखें.उन्होंने कहा,अगर हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला किया गया तो हो सकता है 100-200 हिंदू मार दिए जाएं लेकिन इसके बाद फिर मुसलमानों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने आगे कहा कि,बांग्लादेश में 10 फीसदी हमारे हिंदू भाई रहते हैं उनकी सुरक्षा जरुरी है इसलिए वहां की सेना और इस समय जिनकी सत्ता है उनसे हम अनुरोध करना चाहते हैं कि,हमारी हिंदू जनता को वहां कोई परेशानी नहीं चाहिए।पीठाधीश्वर शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बीच ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

Read More: Kanpur: 7 साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर किया ‘यौन उत्पीड़न’…आरोपी मौलाना हुआ गिरफ्तार

Share This Article
Exit mobile version