UP में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों की खैर नहीं!,..CM योगी ने समीक्षा बैठक में पुलिस को दिए खास निर्देश

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
cm yogi

UP News: आगामी त्योहारों और पर्वों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग की मदद से सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अफसरों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि,लव जिहाद हो या फिर ईव टीजिंग और चेन स्नेचिंग की घटना होने पर बीट इंचार्ज से लेकर सीओ तक की जिम्मेदारी तय होगी और दोषी पाए जाने पर सरकार की ओर से अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Delhi CM के इस्तीफे पर मनोज तिवारी का तीखा हमला, कहा-‘मैंने कई फिल्में देखी, लेकिन केजरीवाल जैसा एक्टर नहीं देखा’

कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी ने की समीक्षा बैठक

सीएम योगी ने कहा,बीते वर्ष सभी त्योहार शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराए गए अब जब इस साल भी त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो गई है ऐसे में सभी की कोशिश होनी चाहिए कि, आगामी बारा वफात, अनंत चतुदर्शी के बाद पितृ पक्ष है। इसके बाद 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है फिर विजयादशमी का पर्व है।त्योहारों का यह समय संवेदनशील होता है इसलिए सभी को सतर्क एवं सावधान रहना चाहिए।

Read more: Jammu में विपक्ष पर बरसे अमित शाह बोले, “आतंकवाद को फिर से स्थापित करना चाह रही Congress-NC”

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश

सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि,महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। कहीं पर भी लव जिहाद,चेन स्नेचिंग, ईव टीजिंग जैसी घटना होने पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई हो इसके लिए महिला पुलिस अधिकारी एक्टिव रहें और लगातार इलाकों में पेट्रोलिंग जारी रखें। उन्होंने कहा,ऐसी घटनाओं पर बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय होगी जोन और रेंज स्तर पर भी अधिकारियों की कार्यशैली की बराबर समीक्षा की जाए सभी पुलिस कमिश्नर इसकी रिपोर्ट डीजीपी को हर दिन दें।

Read more: Mohan Bhagwat का बड़ा बयान! “हिंदू समाज है देश का कर्ता-धर्ता, हिंदू होना मतलब उदारता और सद्भावना”

रेल हादसों को लेकर अधिकारियों को सख्ती बरतने का आदेश

बीते कुछ महीनों में जिस तरीके से ट्रेनों को डिरेल करने की कोशिश में साजिश रची गई और इससे बड़े रेल हादसे होने की संभावना को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि,यह अत्यंत गंभीर विषय है जोन और रेंज स्तर के पुलिस अधिकारी इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ बल से लगातार संपर्क बनाकर रखें।इस तरह की साजिश के पीछे जो भी शरारत तत्व हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि,प्रभारी मंत्रियों का दौरा सभी जिलों में प्रस्तावित है। इसके लिए जिलों में कोर कमेटी भी गठित की गई है मंत्रियों के दौरे के समय पुलिस अधिकारी वहां उपस्थित रहें और मंत्री के निर्देशों को अपने जिले में अनुपालन कराएं उन्होंने कहा जल्द ही जिलों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।

Read more: Lulu Mall में हुई चोरी की घटना, कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से शातिर महिलाओं ने पार किया सोने का कंगन

Share This Article
Exit mobile version