पुलिस कॉन्स्टेबल सहित कई एग्जाम में फर्जीवाड़े की थी तैयारी, सहरसा में 4 गिरफ्तार

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

बिहार संवाददाता- शिव कुमार

बिहार : सहरसा में एक अक्टूबर से पुलिस कॉन्स्टेबल और अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को पास कराने की तैयारी कर रहे चार सेटर पकड़े गए हैं। गिरफ्तार सेटर के पास से पुलिस ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई कागजात, आधार कार्ड, एडमिट कार्ड और 85 हजार बरामद किए हैं।

मंगलवार को डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने सदर थाना में पीसी करके मामले का खुलासा किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ सेटर पुलिस कांस्टेबल परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षा को लेकर कैंडिडेट्स को पास करवाने की तैयारी शुरू कर दी है।

सूचना पाकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में इंस्पेक्टर ब्रजेश चौहान, सनोज कुमार भी शामिल थे। गठित टीम द्वारा छापेमारी की गई। तीन सेटर को गिरफ्तार किया गया है। एक सेटर का नाम सूरज कुमार उर्फ नीरज कुमार है, दूसरे का नाम अक्षय कुमार और तीसरे का नाम रामकृष्ण कुमार है।

डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी ने बताया कि बीते दिन सदर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सहरसा में ही एक व्यक्ति ने आने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर धोखाधड़ी, फर्जी तरीके से सेटिंग गेटिंग कर अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए अवैध कार्य कराया जा रहा है।

सदर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उसी गठित द्वारा सूरज कुमार के घर पर रेड की गई जहां कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए गया जो आगामी परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने में यूज करता।

Share This Article
Exit mobile version