Nitish Kumar की नवगठित सरकार में विभागों का बंटवारा,डिप्टी CM सम्राट चौधरी संभालेंगे वित्त विभाग की कमान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Bihar Politics: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद नई सरकार के गठन में मंत्रियों के बीच विभाग के बंटवारे को लेकर सभी को इंतजार था.एनडीए गठबंधन में शामिल होकर नीतीश कुमार ने फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तो वहीं सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन नई सरकार के बनने के बाद सभी को इन लोगों के बीच विभाग के बंटवारे का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है।

read more: L.K आडवाणी को ‘Bharat Ratna’ देने के ऐलान पर Congress में खलबली,सम्मान को बताया सरकारी अवॉर्ड

सम्राट चौधरी को मिली वित्त विभाग की जिम्मेदारी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग और विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.वहीं,मंत्री विजय चौधरी को जल संसाधन,संसदीय कार्य,भवन निर्माण,परिवहन,शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिला है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन,गृह विभाग,मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं वो शामिल हैं.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी रहेगी.विजय कुमार सिन्हा के पास कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खनन एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।

read more: L.K आडवाणी को ‘Bharat Ratna’ देने के ऐलान पर Congress में खलबली,सम्मान को बताया सरकारी अवॉर्ड

संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे विजय कुमार चौधरी

विजय कुमार चौधरी के पास जल संसाधन विभाग, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रहेगा.विजेंद्र प्रसाद यादव के पास ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं प्रबंधन, निबंधन, ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग रहेगा. डॉ प्रेम कुमार के पास सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन,पर्यटन विभाग रहेगा।

read more: Poonam Pandey के जिंदा होने पर ऐसा क्या बोल गए मुनव्वर फारुकी? कि हो गए ट्रोल

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के पास 9-9 विभाग की जिम्मेदारी

श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रहेगा.संतोष कुमार सुमन के पास सूचना प्रविधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग रहेगा.सुमित कुमार सिंह के पास विज्ञान प्राविधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग रहेगा.28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के बाद से ही विभागों के बंटवारे का इंतजार किया जा रहा था.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार में सीएम के अलावा 8 मंत्रियों ने शपथ ली थी।आपको बता दें कि,विभागों के बंटवारे में सबसे ज्यादा 9-9 विभाग सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के पास हैं.वहीं जेडीयू कोटे से मंत्री विजय चौधरी के पास 6 विभाग और बिजेन्द्र यादव के पास 5 और श्रवण कुमार के पास 3 विभागों का प्रभार है।

read more: जमीनी विवाद में भाजपा नेता ने शिवसेना विधायक पर पुलिस थाने में चलाई अंधाधुंध गोलियां           

Share This Article
Exit mobile version