Rahul Gandhi को ‘नंबर वन आतंकवादी’ कहने पर मचा बवाल, कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर किया पलटवार

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi News: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। रविवार को उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया, जिस पर अब सियासी तूफान खड़ा हो गया है। सिख समुदाय के मुद्दों और अन्य विषयों पर राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों का जिक्र करते हुए, बिट्टू ने उन्हें ‘देश का नंबर वन आतंकवादी’ और ‘सबसे बड़ा दुश्मन’ करार दिया। बिट्टू के इस बयान ने भारतीय राजनीति के माहौल को गर्मा दिया है और कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई।

Read more: सीएम Kejrival ने किया इस्तीफ़ा देने का ऐलान, अन्ना हजारे बोले- ‘मैंने राजनीति में न जाने की सलाह दी थी’

भागलपुर में दिया विवादित बयान

भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने कहा कि, “राहुल गांधी ने सिखों को बांटने की कोशिश की है। वह देश को चिंगारी लगाने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी भारत के नंबर वन आतंकवादी हैं। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा विदेश में बिताया है और उन्हें अपने देश से कोई खास लगाव नहीं है। वह विदेश जाकर देश की छवि खराब करते हैं। जो अलगाववादी और देश के दुश्मन हैं, वे ही राहुल गांधी की बातों की सराहना कर रहे हैं। ऐसे लोग जो विमान, ट्रेन, और सड़कों पर हमले करने की कोशिश करते हैं, वे राहुल गांधी के समर्थन में हैं। देश की सुरक्षा एजेंसियों को उन्हें पकड़ना चाहिए क्योंकि असली दुश्मन वही हैं।”

Read more: Bareilly में जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान क्यों हुआ विवाद? जानिए क्या है पूरा मामला

कांग्रेस का तीखा जवाब

केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने भी जोरदार पलटवार किया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “हमें ऐसे लोगों पर सिर्फ दया आती है। बिट्टू का राजनीतिक करियर कांग्रेस में कभी ठीक नहीं रहा। वे एक समय राहुल गांधी की तारीफ करते थे, लेकिन कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद अब भाजपा के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।”

कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने भी केंद्रीय मंत्री बिट्टू पर निशाना साधते हुए कहा, “बिट्टू अभी-अभी कांग्रेस से भाजपा में आए हैं और अब अपनी नई पार्टी की विचारधारा का पालन करने के लिए इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं। वे सिर्फ भाजपा के सामने अपनी निष्ठा साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Read more: Donald Trump News: फ्लोरिडा में ट्रंप के गोल्फ क्लब के बाहर फायरिंग, बाल-बाल बचे पूर्व राष्ट्रपति

अमेरिकी दौरे में राहुल गांधी के बयान से जुड़ा है विवाद

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने अपनी चार दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था। इस सभा में उन्होंने सिखों के अधिकारों की बात की और एक सिख व्यक्ति से सवाल पूछा, “क्या भारत में एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति होगी? क्या एक सिख अपने गुरुद्वारे में स्वतंत्रता से जा सकेगा?” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह सिर्फ सिखों की ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों की लड़ाई है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान ने भारतीय राजनीति में विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है। एक ओर जहां कांग्रेस इसे भाजपा की ‘नीच राजनीति’ बता रही है, वहीं भाजपा इसे राहुल गांधी के बयानों का जवाब मान रही है।

Read more; 12 Rabi Ul Awwal: बारावफात के चलते 25 रूटों पर बदला रहेगा ट्रैफिक, जानें किन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

Share This Article
Exit mobile version