मोबाइल फोन के विवाद में मां-बेटी में हुई लड़ाई,सिर पर रॉड के हमले में गई बेटी की जान

Mona Jha
By Mona Jha

Rajasthan Crime News : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.जहां मुंडियारामसर में एक ऐसी घटना घटी जिसमें एक माँ और उसकी बेटी के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हो गया और ये विवाद देखते ही देखते एक बड़े झगड़े में तब्दील हो गया.इस विवाद में दौरान माँ को बेटी पर इतना गुस्सा आया की….गुस्से में माँ ने बिना कुछ सोचे समझे अपनी बेटी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे बेटी के सिर में गहरी चोट लग गई।लोहे की रॉड सिर पर लगने से बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी देते हुए बिंदायका पुलिस थाने के अधिकारी ने जानकारी दी कि,घटना में शामिल छात्रा निकिता सिंह 22 वर्षीय थी और वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी.जयपुर के मुंडियारामसर में मोबाइल के चलते मां और बेटी में विवाद हो गया और देखते ही देखते माँ के ऊपर गुस्सा इतना हावी हो गया कि,गुस्से में मां ने बेटी पर लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर दिया.जिसके कारण बेटी को सिर पर गहरी चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Read more : जानें यूपी की 14 सीटों का सियासी गणित, किसका पलड़ा है भारी?

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी बेटी

केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने बताया कि,हादसे में मृतक बेटी निकिता सिंह की उम्र 22 वर्षीय थी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी इस कारण वो अक्सर मोबाइल फोन पर बात करती रहती थी.छात्रा की मां इस बात से काफी परेशान और नाराज थी और उन्होंने इसके चलते अपनी बेटी का मोबाइल छिपा दिया था.इसके बाद ही दोनों माँ-बेटी के बीच पहले काफी देर तक बहस हुई और फिर बहस हाथापाई में तब्दील हो गई.उसकी मां सीता गुस्से में थी और उन्होंने बेटी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिसके चलते उसकी जान चली गई।

Read more : देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगतार जारी,अस्पतालों में बीमार होने वालों की बढ़ी संख्या कई वार्ड हुए फुल

काफी परेशान थे घर वाले

पुलिस अधिकारी का कहना है कि,निकिता मोबाइल पर बहुत समय व्यतीत करती थी जिससे उसके यानि परिवार के लोग बहुत नाराज रहते थे.उन्होंने करीब दो महीने तक उसका मोबाइल छिपा रखा था. मगर पिछले कुछ दिनों से निकिता ने उन्हें यकीन दिलाया था कि वो मोबाइल केवल जरुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करेगी.उसकी इस बात पर विश्वास कर स्वजनों ने उसको मोबाइल वापस दे दिया था।सोमवार की शाम को मां ने जब बेटी निकिता को मोबाइल पर किसी से बात करते हुए देखा जिसके कारण उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे अलमारी में रख दिया.इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों मां-बेटी ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया.हमला तो दोनों तरफ से हुआ पर माँ के एक निर्णय से अब बेटी निकिता इस दुनिया में नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version