Delhi NCR के 2 बड़े मॉल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप,आनन-फानन में पुलिस ने खाली करवाया मॉल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
delhi ncr

Delhi NCR Bomb Threat: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में लगातार बम की अफवाहों ने इन दिनों हंगामा मचा रखा है कभी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी तो कभी एक साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल की खबरों से राजधानी में खूब हो हल्ला मचा।स्कूलों के बाद अब कई मॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं।नोएडा और गुरुग्राम (Gurugram) में मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस ने दोनों मॉल को पूरी तरह से खाली करवा दिया।

Read More: Udaipur में छात्रों के मामूली विवाद पर तनाव के बाद CM ने बुलडोजर कार्रवाई का दिया आदेश

एंबिएंस मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के दो बड़े मॉल को आज सुबह धमकी भरे ईमेल मिले जिसमें मॉल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।गुरुग्राम के एंबिएंस और नोएडा के डीएलएफ मॉल (DLF Mall) में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस टीम बम और डॉग स्कवाड की टीम के साथ मॉल में पहुंची जहां मॉल को तुरंत खाली करवाया गया।पुलिस ने इस दौरान चप्पे-चप्पे पर मॉल की तलाशी ली बम को खोजने की कोशिश की लेकिन पुलिस और बम स्कवाड टीम को मॉल में कहीं भी कोई बम नहीं मिला।

आनन-फानन में पुलिस ने खाली कराया मॉल

एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि,उनके पास जो ईमेल आया उसमें लिखा था मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर आदमी बम फटने के बाद मारा जाएगा आप में से कोई यहां नहीं बच पाएगा आपकी मौत होनी है मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाया क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं।इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मॉल में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में मॉल में तलाशी अभियान चलाया उनके साथ बम और डॉग स्कवाड की टीम भी रही।

Read More: Jammu Kashmir: पुलवामा में प्रकृति का कहर! बादल फटने से फ्लैश फ्लड, घरों और सड़कों पर भरा पानी

नोएडा के DLF मॉल को भी भेजा गया ईमेल

पुलिस अभी ये पता करने की कोशिश कर रही है कि,आखिर ये ईमेल किसने और क्यों भेजा मॉल को बम से उड़ाने की धमकी देने के पीछे किसका हाथ है पुलिस इसका भी पता कर रही है।सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने डीएलएफ मॉल (DLF Mall) में मॉक ड्रिल भी कराई इस दौरान पुलिस ने मॉल को खाली कराया साथ में कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे मॉल में जाने वालों की एंट्री भी बंद कर दी गई।मॉल को बम से उड़ाने की धमकी से पहले दिल्ली के 10 अस्पतालों और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है दिल्ली पुलिस ने इन सभी की जांच के बाद इसे अफवाह करार दिया था।

Read More: MUDA जमीन घोटाले में बढ़ी CM सिद्धारमैया की मुश्किलें,राज्यपाल ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

Share This Article
Exit mobile version