‘मिस इंडिया की लिस्ट में दलित-आदिवासी महिला नहीं’,राहुल गांधी ने छेड़ा जाति जनगणना का मुद्दा

Mona Jha
By Mona Jha

Rahul Gandhi on Caste Census:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना का मुद्दा उठाते हुए बड़ा दावा किया है।प्रयागराज में शनिवार को राहुल गांधी ने संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन के दौरान जाति जनगणना के महत्व की बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी की सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने मिस इंडिया की लिस्ट की जांच की है,

जिसमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं थी। कुछ क्रिकेट या बॉलीवुड के बारे में बात करेंगे। मोची या प्लंबर को कोई नहीं दिखाएगा। यहां तक ​​कि मीडिया में शीर्ष एंकर भी 90 प्रतिशत में से नहीं हैं। हम जानना चाहते हैं कि संस्थानों, कॉरपोरेट्स, बॉलीवुड, मिस इंडिया में 90 प्रतिशत में से कितने हैं। मैं केवल यह कह रहा हूं कि 90 प्रतिशत के पास ‘भागीदारी’ नहीं है और इसकी जांच की जानी चाहिए।

Read more :UP by-election: यूपी सरकार की बड़ी रणनीति! अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग में नियुक्तियां, बैजनाथ रावत बने अध्यक्ष

मिस इंडिया में नहीं आदिवासी, दलित महिला

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने मिस इंडिया कि लिस्ट देखी और सोचा कि इसमें तो आदिवासी महिला होगी, एक दलित महिला तो होगी, लेकिन मिस इंडिया की लिस्ट में भी न दलित है न आदिवासी, कोई नहीं है।क्रिकेट की बात होगी, बॉलीवुड की बात होगी, लेकिन किसानों की बात नहीं होगी, मजदूरों की बात नहीं होगी, आपने कभी मीडिया में मौची का इंटरव्यू देखा है।

Read more :UP: वरिष्ठ IAS अधिकारियों की कमी से जूझ रहा उत्तर प्रदेश, राज्य की प्रशासनिक मशीनरी पर बढ़ता दबाव

पीएम मोदी पर किया तंज

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, सब दिखाते हैं कि मोदी जी गले लग गए और हम सुपर पावर बन गए, उन्होंने पूछा कि हम सुपर पावर कैसे बन गए जब हमारी 90 प्रतिशत आबादी उसमें शामिल ही नहीं है, बेरोजगार है. राहुल गांधी ने कहा 90 प्रतिशत आबादी के बिना देश नहीं चल सकता.

Read more :Prashant Kishore की नई राजनीतिक पार्टी का बड़ा सीक्रेट, पार्टी की संरचना में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा जाएगा

“90 प्रतिशत के लिए न अवसर, न तरक्की”

जाति जनगणना को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी को जनता की बात सुन कर जातिगत जनगणना करवानी ही होगी, अगर वह खुद नहीं करेंगे तो अगले पीएम को करते हुए देखेंगे. राहुल गांधी ने आगे कहा, संविधान हर एक भारतीय को न्याय और बराबरी का अधिकार देता है, लेकिन कड़वी सच्चाई है कि देश की जनसंख्या के 90% के लिए न तो अवसर हैं और न ही तरक्की में उनकी भागीदारी है। जातिगत जनगणना की जरूरत को सामने रखते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा, जातिगत जनगणना से सिर्फ जनसंख्या की गिनती ही नहीं होगी बल्कि समाज का एक्स-रे भी सामने आ जाएगा, ये पता चल जायेगा कि देश के संसाधनों का वितरण कैसा है और कौन से वर्ग हैं जो प्रतिनिधित्व में पीछे छूट गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version