दिल्ली में गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं..

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Digital- Aanchal Singh

Weather: राजधानी दिल्ली में गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी ने लोगों के बाहर आने जाने पर रोक लगा दी है। बड़ों से लगाकर छोटों का गर्मी और उमस से हाल बोबाल है। तेज धूप की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। बताते चले कि IMD को मुताबिक उमस भरी गर्मी में अभी कमी आने के आसार नहीं हैं।


IMD ने बीते सोमवार को कहा कि अगले 3 दिनों तक पूर्व और पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि उत्तर-पश्चिम के लिए मौसम पूर्वानुमान मंगलवार से शुक्रवार तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।

Read more:बिग बॉस ओटीटी 2’ की जिया शंकर की पर्सनल लाइफ का हुआ बड़ा खुलासा

उत्तराखंड सहित इन राज्यों में होगी बारिश


IMD के मुताबिक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होगी। पंजाब में गुरुवार को बारिश होने की उम्मीद है।

जानें कैसा रहेगा पूर्वी भारत का हाल


IMD के मुताबिक 1 से 4 अगस्त के दौरान बिहार, 1 से 3 अगस्त के दौरान ओडिशा, 1 से 2 अगस्त के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड, 3 और 4 अगस्त को उपहिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गरजने के साथ हल्की सी बारिश होने की संभावना है।

Read more: दो पक्षों में तनाव, मामले में 17 लोग गिरफ्तार

जानें महाराष्ट्र और गोवा के मौसम का हाल

IMD के मुताबिक अगले चार दिनों के दौरान कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में धामी से लेकर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 3 अगस्त को बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version