किसानों के मसीहा को भारत रत्न दिए जाने पर RLD कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

बिजनौर संवाददाता: शकील अहमद

Bijnor: बिजनौर में पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को दिल्ली में भारत रत्न दिए जाने पर बिजनौर में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने इकट्ठा होकर शहर की सड़क पर आने जाने वाले राहगीरो को गुड़ खिलाकर खुशी मनाई। दरअसल देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को केन्द्र सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की थी।

read more: ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर का भंडाफोड़, केंद्र संचालक गिरफ्तार

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

शनिवार को चौधरी चरण सिंह के पोते राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत रत्न पुरस्कार दिया गया। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने से बिजनौर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है आज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नजीबाबाद रोड पर आने जाने वाले राहगीरो को गुड़ खिलाकर उनका मुंह मीठा करा कर खुशी का इज़हार किया।

आरएलडी के महामंत्री ने क्या कहा?

इस मौके आरएलडी के महामंत्री अजीत राठी ने कहा कि आज दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति ने हमारे राष्टीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह जी जो की गरीबों के दिल में बसते थे मजदूर और पिछड़ों के नेता थे उन्हे भारत सरकार ने भारत का सर्वोच्च सम्मान दिया है जिसके लिए हमने बिजनौर में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है और देश के किसान के लिए यह बेहद खुशी का पल है. हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं और लोकसभा चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे.

read more: इफ्तारी कर टहलने गए युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

Share This Article
Exit mobile version