Iran-Israel के बीच भीषण युद्ध की आहट!इजरायल पर दागी 180 से ज्यादा मिसाइलें,नेतन्याहू ने कही गंभीर परिणाम भुगतने की बात

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच अब तक दुनिया को जिस बात का डर था आखिरकार वैसा होने की शुरुआत मंगलवार रात से हो गई है।हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह (Hezbollah Chief Nasrallah) की मौत के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की ठान ली है जिसके जवाब में मंगलवार को ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं जिसके बाद ईरान,लेबनान,गाजा और इराक (Iraq) से कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आईं जिसमें देखा जा सकता है कि,इराक में लोग इसकी खुशी मनाते दिखाई दे रहे हैं।

Read More: Agra-Lucknow Expressway पर स्लीपर बस में युवती के साथ शर्मनाक हरकत,रोते-रोते पीड़िता ने सुनाई दरिंदे की कहानी

ईरान ने देर रात इजरायल पर दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें

इजरायल (Israel) पर हुए मिसाइल हमले के बाद इराक की राजधानी बगदाद के लिबरेशन स्क्वायर में लोग जमा हुए फिलिस्तीन और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के झंडे लहराए इसके अलावा बसरा में पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के सदस्यों ने जश्न मनाते हुए अपने हथियार हवा में लहराए और लोगों ने पारंपरिक नृत्य किया।ईरान की सेना ने मंगलवार देर रात इजरायल के ऊपर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया हमले में मुख्य रुप से ईरान की सेना ने इजरायल के सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।

हमले में फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल का किया इस्तेमाल

ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले को लेकर इजरायल की एयरफोर्स सेना (Israeli Air Force)पहले से एक्टिव थी जिसके कारण इजरायल ने कई मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया लेकिन मिसाइलों की तादाद ज्यादा होने की वजह से कुछ मिसाइलों की वजह से इजरायल में विस्फोट हुआ जिससे इजरायल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।ईरान ने इजरायल पर हमला करने के लिए पहली बार घरेलू निर्मित फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है।

Read More: iPhone 16 खरीदने का शानदार मौका,रिलायंस डिजिटल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

इजरायल को मिला अमेरिका का साथ

ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल के सैन्य प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने एक बयान जारी कर बताया कि,इजरायल ईरान के इन हमलों को मुंहतोड़ और तगड़ा जवाब देगा उन्होंने कहा,समय को देखते हुए इजरायल की ओर से कड़ा जवाब दिया जाएगा।डैनियल हैगरी ने कहा,ईरान का हमला गंभीर और खतरनाक है जिसके परिणाम भी गंभीर होंगे।वहीं इस बीच अमेरिका ने भी ईरान के हमले के खिलाफ इजरायल के समर्थन का ऐलान कर दिया है व्हाइट हाउस के सलाहकार सुलिवन ने एक बयान जारी कर बताया कि,राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि,ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए इस हमले के गंभीर परिणाम होंगे अमेरिका इस हमले के खिलाफ इजरायल का साथ देगा।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने दी धमकी

इस बीच ईरान की ओर से भी इजरायल के बयान पर पलटवार किया गया है ईरान ने कहा है इजरायल अगर ईरान पर हमले करता है तो आगे इजरायल के ऊपर ईरान की ओर से और मिसाइलें दागी जाएंगी।इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने धमकी दी है कि,अगर इजरायल हमला करेगा तो उसका कड़ा जवाब मिलेगा।ईरान के लीडर खामेनेई ने कहा है,जरुरत पड़ी तो हमले इससे भी तेज होंगे इजरायल के ऊपर पहले से ज्यादा मिसाइलें दागी जाएंगी।इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,ईरान ने वैध अधिकारों के साथ ईरान और क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए निर्णायक प्रतिक्रिया दी है जो ईरान के हितों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए है।

Read More: UP News: नवरात्रि और दीपावली के अवसर पर CM योगी का तोहफा,फ्री सिलेंडर मुहैया कराने का दिया निर्देश

Share This Article
Exit mobile version