बाराबंकी में जलभराव होने की संभावना, डीएम ने ग्रामीणों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

बाराबंकी संवाददाता- Awasthianand…

बाराबंकी: बनबसा बैराज छोड़ा गया पानी ऊपर से बारिश होने पर तलहटी क्षेत्रों में जलभराव होने की संभावना अपर जिलाधिकारी बाराबंकी उप जिलाधिकारी रामनगर तलहटी क्षेत्रों का किया निरीक्षण विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त दिशानिर्देश तलहटी क्षेत्रों के ग्रामीणों को ऊंचे स्थान पर आने का दिया।

निर्देश वहीं बांध पर चल रहा कार्य देखकर विभागीय अधिकारियों को सही से कार्य कराने का दिशा निर्देश जल्द में कराए गए बांध पर कार्य जरा सी बारिश होने पर बांध के किनारे साइड में दिखे बड़े-बड़े गड्ढे सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति करके बांध के नाम का पैसों का हो रहा बंदरबांट वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी व ठेकेदारों की मिलीभगत से लाखों रुपए का किया जा रहा।

बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे…

बंदरबांट कागजों पर सिमट कर रह जाता हर वर्ष बांध का कार्य हर वर्ष कराया जाता बांध पर काम वही बांध पर बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं विभागीय अधिकारियों की चाहने वाले कहते हैं बांध पर काम ठेकेदार व अधिकारियों दानों की मिलीभगत से लाखों रुपए का सरकार के पैसों को लगाया जा रहा है चुना बाराबंकी जिले बाढ़ खंड विभाग में घाघरा से चहलारी बांध 54 किलोमीटर पर कार्य करा रहे बाराबंकी के बाढ़ खंड के अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से लाखों रुपए का किया जा रहा बंदरबांट कागजों पर की जा रही।

Read more: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है कानपुर जिला प्रशासन। आज का मौसम

जांच हो के कार्रवाई हो…

मिट्टी व बोरियों का कार्य जांच हो तो सामने आएगा बड़ा खेल देखना होगा कि इन भ्रष्टाचारियों के अधिकारियों और ठेकेदारों को ऊपर क्या जांच हो के कार्रवाई होगी जब ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष काम करा जाता है, मगर ठेकेदारों सिर्फ मिट्टी डाल कर फोटो खींचा कर हो जाते हैं लापू चक्कर और जरा सी बारिश होने पर हम लोगों को गड्ढे में तब्दील बांध पर मिट्टी पाटकर करनी पड़ती हो झोपडी रखने के लिए बाढ़ आने पर विभाग के अधिकारियों के ऊपर जब शासन से जांच की जाएगी तो हो सकते है बड़ा खुलासा।

Share This Article
Exit mobile version