थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरियां पुलिस घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम..

Mona Jha
By Mona Jha

रायबरेली  संवावददाता : Balvant Singh

खीरो,रायबरेली। जनपद में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती नजर आ रही है, आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में किसी न किसी के घर मे चोर चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आते हैं, बड़ी बात यह कि पीड़ित के शिकायती पत्र देने के बावजूद इनमे से ज्यादातर तो चोरी की घटनाएं पुलिस थाने में दर्ज ही नहीं होती हैं।खीरों थाना क्षेत्र का भी कुछ हाल ऐसा ही है, जहां चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं कभी आम जनमानस बकरी व भैस चोर से परेशान है तो कभी घरों में चोर नगदी व जेवरात चोरी करते नजर आ रहे हैं।बीते दिनों कई बकरी चोरी की घटनाएं उजागर हुई घटनाओं में शिकायती पत्र तो लिया गया लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका।

Read more : संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग सामान जलकर हुआ राख..

Read more : Live-In Relationship को हाई कोर्ट ने बताया टाइम पास…

परिवार के घर में हड़कंप मच गया..

बताया जाता है कि बकरी चोरों पर लगातार खीरों पुलिस निगाहें जमाये हुए हैं।सूत्रों की माने तो एक दिन पूर्व एक बोलेरो वाहन के साथ दो बकरी चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं अभी खुलासा भी नहीं कर सकी खीरों पुलिस कि बीती रात थाना क्षेत्र के कमालपुर में संकठा पुत्र स्व: गंगादीन के घर चोरों ने उस परिवार के घर पर पीछे की दीवाल से लाँघ कर घर में दस्तक देते हुए में दरवाजे का ताला तोड़कर बड़े बक्से से छोटे छोटे दो बक्सा चुरा ले गए।सुबह शौच गए लोगों को बक्से तितर बितर हालत मे खेत मे दिखाई पड़े तो गांव मे चर्चाओं से माहौल गर्म हुआ तो पीड़ित परिवार को जानकारी हुई कि उसके बक्से खेत में पड़े हुए हैं आनन फानन पीड़ित परिवार के घर में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना खीरों पुलिस को दी गयी।

Read more : युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल ने विजयदशमी पर किया शस्त्र पूजन

पुलिस की सक्रियता तेज दिखाई दे रही..

लगातार बढ़ रही बकरी भैंस चोरी की वारदातें, अब दुकान घर भी नहीं सुरक्षित पीड़ित परिवार के मुखिया का कहना है कि 40 हजार की नगदी भैंस खरीदने के लिए लाया था, भैस नही मिली तो बाजार से वापस लौटा जिसके बाद वही 40 हजार की नकदी सहित 250 ग्राम चांदी की पायल एक पीली धातु मंगलसूत्र, आधा दर्जन सफेद धातु मीना, व लगभग आधा दर्जन नई सड़िया चोर चोरी कर ले गये,सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस छानबीन में जुटी रही, अब देखना है कि यह मुकदमा पंजीकृत होकर चोरों के गिरेहबान तक खीरों पुलिस कब पहुंचती है यह तो समय तय करेगा। वही खीरों पुलिस यूपी 33 एस 0775 की बोलेरो व दो बकरी चोर पकड़ने के बाद बकरी चोर गिरोह के खुलासे को लेकर पुलिस की सक्रियता तेज दिखाई दे रही है।

Share This Article
Exit mobile version