अलीगढ़ संवाददाता- लक्ष्मन सिंह राघ…
Aligarh News: क्वार्सी थाना क्षेत्र के जीवन गढ़ मे अपनी मां को पीट रहे। बेटे से बचाने पहुंचे। पड़ोसी युवक आरिफ को दबंग युवक ने बीच बचाव करते हुए। मारी गोली। गोली लगने के बाद पड़ोसी आरिफ युवक हुआ गंभीर घायल। गोली चलाने वाला युवक मौके से हुआ फरार। गंभीर घायल आरिफ के परिवार वालों ने जे एन मेडिकल कॉलेज कराया भर्ती उपचार जारी सूचना पर पहुंची। अलीगढ़ की क्वार्सी थाना पुलिस।
बीच बचाव करना पड़ा भारी…

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताते चलें कि आपको क्वार्सी थाना क्षेत्र के जीवन गढ़ मैं अपनी वृद्ध मां को पीट रहे। दबंग युवक से बचने के लिए पहुंचे। पड़ोसी जीवनगढ़ निवासी आरिफ को बीच बचाव करना पड़ा भारी। बीच बचाव कर रहे। आरिफ को दबंग मां के बेटे ने अवैध हथियार से गोली चला दी। गोली आरिफ के जाग को चीरती हुई। पर हो गई। दबंग मां का बेटा गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। तथा चिक पुकार होने पर घायल आरिफ के परिवार वाले मौके पर पहुंचे।
अलीगढ़ की क्वार्सी थाना पुलिस को भी अवगत कराया…

मौके आरिफ के पैर में लगी गोली को देखकर चक बक रह गए। तथा गंभीर हालत में जमीन पर तड़पता आरिफ को देख लहू लुहान से रक्त में लिपटा पड़ा। आरिफ काफी तड़प रहा था। ऐसा देखा परिवार वाले ने आनन फानन में आरिफ को अलीगढ़ की जे एन मेडिकल कॉलेज लेकर दौड़ पड़े। जे एन मेडिकल कॉलेज में एडमिट करने के बाद अलीगढ़ की क्वार्सी थाना पुलिस को भी अवगत कराया। मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरिफ के बयान लेते हुए। मुकदमा की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।