Bangladesh तख्तापलट पर रही दुनिया की नजर,उधर Iran ने एक दिन में 29 लोगों को दी फांसी की सजा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Iran ने एक दिन में 29 लोगों को दी फांसी की सजा
Iran ने एक दिन में 29 लोगों को दी फांसी की सजा

Bangladesh: पूरी दुनिया इधर बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट की खबरों पर नजरें गड़ाए हुए थी और उधर ईरान में एक साथ 29 लोगों को फांसी की सजा देकर मौत की नींद सुला दी गई.वहीं बांग्लादेश में छात्रों के उग्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना देश छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा जिस पर दुनिया के अलग-अलग देशों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.इस बीच ईरान ने एक दिन में इतने लोगों को फांसी की सजा देकर दुनिया को चौंका दिया है.ईरान के तेहरान की दो जेलों में 29 लोगों को फांसी की सजा दी गई है।

Read More: Waqf Board Amendment Bill: संसद में जोरदार हंगामा, अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच तीखी नोकझोंक

ईरान में एक दिन में 29 लोगों को फांसी की सजा

ईरान में एक दिन में 29 लोगों को फांसी की सजा
ईरान में एक दिन में 29 लोगों को फांसी की सजा

ईरान में जिन 29 लोगों को फांसी की सजा दी गई है उनमें 17 लोगों को हत्या के आरोप में,7 को ड्रग से संबंधित आरोपों में और 3 को रेप के आरोप में फांसी की सजा दी गई है.नार्वे स्थित ईरान मानवाधिकार संगठन (HRNGO) के मुताबिक बुधवार को ही ईरान में 2 महिलाओं को भी फांसी दिए जाने की खबर मिली है लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है।HRNGO ने ये भी बताया कि,6 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद से एक महीने में ईरान में कम से कम 87 लोगों को फांसी की सजा दी जा चुकी है.बुधवार 7 अगस्त तक 2024 में यहां फांसी की सजा दिए जाने वालों की कुल संख्या 338 हो गई है।

2024 में अब तक कुल 338 लोगों को दी फांसी की सजा

2024 में अब तक कुल 338 लोगों को दी फांसी की सजा
2024 में अब तक कुल 338 लोगों को दी फांसी की सजा

इंटरनेशनल रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने 2023 में 853 लोगों को मौत की सजा दी थी.जो पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा है.एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि,2023 में 64 फीसदी मौत की सजा ऐसे अपराधों के लिए हुई जिनके लिए अंतरराष्ट्रीय कानून में मृत्युदंड का प्रावधान नहीं है.इनमें नशीली दवाओं से संबंधित अपराध,डकैती और जासूसी भी शामिल है।ईरान में 6 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव हुआ.इसके बाद से ही यहां कैदियों को लगातार फांसी की सजा दी जा रही है.एक महीने में ईरान में कम से कम 87 लोगों को फांसी दी गई है.इस बुधवार तक 2024 में फांसी दिए जाने वालों की कुल संख्या 338 हो गई है.जो पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा है.

Read More: Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

लोगों के मन में सरकार के लिए डर पैदा करने की कोशिश

हालांकि यहां आपको बता दें कि,ईरान में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है एक साथ इतने लोगों को फांसी की सजा दी गई है.इससे पहले भी इस साल 18 मई को 2 महिलाओं समेत 7 लोगों को फांसी की सजा दी गई थी.ये सभी लोग नशीले पदार्थों की तस्करी करने के दोषी थे.ईरान में जिस तरह से लोगों को मुफ्त में फांसी की सजा बांटी जा रही उसको लेकर भी वहां के लोगों का कहना है कि,ये तरीका लोगों में डर पैदा करने का है ताकि सरकार के खिलाफ कोई विरोध नहीं कर सके.एक रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के बाद फांसी की सजा पाने वालों में सबसे ज्यादा लोग सरकार के खिलाफ विरोध करने वाले थे।

Read More: Waqf Amendment Bill: संसद में भारी विरोध और हंगामा…Congress ने कहा-‘यह बिल अधिकारों पर चोट है’

Share This Article
Exit mobile version