जिस स्कैमर ने लूटे 11 लाख रुपए, महिला उसी को दे बैठी अपना दिल..

Mona Jha
By Mona Jha

Stockhome Syndrome Case: ठगी या Fraud का बाजार इतना तेजी में है की ठग हर रोज नए-नए तरीके लेकर आ रहे हैं। स्कैमर हर रोज लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके निकालते हैं। इतना ही नहीं स्कैमर जालसाज अब कस्टम डिपार्टमेंट बनकर लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे में चीन से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक 40 साल की महिला इसका शिकार हो गई।

इतना ही नहीं महिला को स्कैमर से प्यार तक हो गया । दरअसल महिला के साथ ठगी हुई लेकिन खुद के साथ ठगी होने के बाद भी महिला उस ठग को अपना समझती रही और वह उसके प्यार में इस कदर डूबी कि बाद में वह महिला ठगी करने में उस स्कैमर की मदद भी करने लगी। लेकिन आखिरकार ये सब करना उसे इतना भारी पड़ा कि आज के बाद शायद ही वह किसी और से दिल लगा पाएगी।

Read more : NEET परीक्षा केस में आरोपी ने कबूला अपना जुर्म, कहा-हमें हू-ब-हू मिला था पेपर

जानिए क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार, चीन की एक 40 साल की महिला को उसी ठग से प्यार हो गया जिसने उसे धोखा देकर 11 लाख रुपए की ठगी की थी। महिला का नाम हू है और वह शांघाई की रहने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, हू एक ऑनलइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर पिछले साल के मई में चेन नाम के एक युवक से मिली। चेन ने हू को बताया कि उसके पास एक हाई रिटर्न वाला एक इनवेस्टमेंट अकाउंट है और उसने हू को उस अकाउंट में इनवेस्ट करने को कहा। जिसके बाद हू उस अकाउंट में इनवेस्टमेंट के लिए राजी हो गई।

लेकिन जब हू ने अपना अकाउंट देखा तो उसे पता चला कि उसके साथ 11.69 लाख रुपए की ठगी हुई है। इतना ही नहीं इस मामले में सबसे मजेदार बात तो ये है कि इस ठगी के बाद भी स्कैमर चेन ने पीड़ित हू से अपना कॉन्टैक्ट नहीं तोड़ा। उसने अपने इस काम को सही ठहराते हुए हू को बताया कि वह म्यांमार में एक स्कैमर्स की गिरोह में फंस गया है और वह अब चीन लौटना चाहता है लेकिन चीन लौटने के लिए उसे उस गैंग के दिए हुए ठगी का टारगेट पूरा करना है।चेन के प्यार में डूबी हू नाम की महिला उससे मिलना चाहती थी इसलिए हू ने ठगी का टारगेट पूरा करने में चेन का साथ देने का फैसला किया और उससे अपनी बातचीत जारी रखी। चेन ने हू को विश्वास दिलाया कि वह अपना टारगेट पूरा कर के चीन वापस लौट आएगा।

Read more : NEET Paper Leak: ईओयू ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस, SC ने मांगा जवाब

दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी मानने लगे

बताया जा रहा है कि चेन ने खुद को स्कैम में फंसने का दावा किया था। लेकिन उसने हू को इस परेशानी से बाहर निकालने का दावा किया। उसने कहा कि उसके पैसे लौटाने के लिए एक गिरोह को पैसे देने होंगे। जिसके बाद दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई और बात इस हद तक बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को पति पत्नी मानने लगे।

Read more :NEET परीक्षा विवाद पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कहा ‘पेपर लीक का कोई सबूत नहीं’..

पुलिस ने हू को किया गिरफ्तार

वहीं पिछले साल 19 सितंबर को हू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हू ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पूरा मामला जानने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं। बता दें कि स्टॉकहोम सिंड्रोम किसी भी व्यक्ति की उस स्थिति को कहा जाता है जिसमें वह अपने साथ गलत करने वाले इंसान के लिए सहानुभूति रखने लगता है।

Share This Article
Exit mobile version