Hyderabad News:हैदराबाद में एक महिला को टीवी एंकर के साथ शादी करने की जिद ने जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.महिला ने व्यक्ति से शादी करने के लिए लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और उससे शादी करने के लिए अपहरण का साजिश रच डाली.आपको बता दें ये पूरा मामला मैट्रिमोनियल साइट से जुड़ा हुआ है.हैदराबाद में व्यवसाय करने वाली 31 वर्षीय महिला को टीवी एंकर के साथ शादी की जिद ने पुलिस की गिरफ्त में ला दिया है.आरोपी महिला ने एंकर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसकी कार में ट्रैकिंग डिवाइस लगा दी थी इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।
Read More:‘Congress के दरवाजे TMC के लिए सदैव खुले’ऐसा क्यों बोले जयराम रमेश? अभी भी ममता से लगाई उम्मीद!
युवक ने प्रोफाइल पर एंकर की तस्वीर इस्तेमाल की
पुलिस ने बताया कि,डिजिटल मार्केंटिंग का व्यवसाय करने वाली 31 वर्षीय महिला ने दो साल पहले एक मैट्रिमोनी साइट पर टीवी एंकर की तस्वीरें देखीं थी फिर उससे दोस्ती कर उसके साथ बातचीत करनी शुरू कर दी.दोनों के बीच चैटिंग पर धीरे-धीरे बातचीत आगे बढ़ी तो महिला को पता लगा कि,युवक ने मैरिज ब्यूरो की वेबसाइट पर प्रोफाइल की जगह अपनी तस्वीर के बजाए टीवी एंकर की तस्वीर लगा रखी थी।
Read More:Haryana सरकार ने बजट में किए कई बड़े ऐलान..
महिला ने मैसेजिंग एप की मदद से संपर्क किया
वहीं इसका पता लगते ही महिला ने जब प्रोफाइल को सर्च किया तो उसमें उसको जो नंबर मिला वो टीवी एंकर का था.महिला ने एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप की मदद से एंकर से संपर्क किया तो एंकर ने उसको बताया कि,किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी फोटो का इस्तेमाल मैट्रिमोनी वेबसाइट पर किया है और फर्जी अकाउंट बनाया है.व्यक्ति ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी की लेकिन इसके बावजूद महिला ने टीवी एंकर को मैसेज भेजना लगातार जारी रखा।
Read More:जिनके अपने होश ठिकाने नहीं वो यूपी के बच्चों को कह रहे नशेड़ी’PM मोदी का Rahul Gandhi पर निशाना…
नजर रखने के लिए कार में लगाई थी ट्रैकिंग डिवाइस
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि,टीवी एंकर ने महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया है लेकिन उससे शादी करने की जिद पर अड़ी महिला ने शादी करने के इरादे से उसके अपहरण की योजना बनाई और अपने प्लान को सक्सेस करने के लिए महिला ने 4 लोगों को काम पर रखा साथ ही उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंकर की कार पर एक ट्रैकिंग डिवाइस भी लगा दी।पुलिस ने बताया कि,11 फरवरी को काम पर रखे गए उन 4 लोगों ने टीवी एंकर को पकड़कर महिला के पास ले गए और महिला के सामने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी अपनी जान बचाने के डर से एंकर ने महिला को कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हो गया इसके बाद ही उसे वहां से जाने दिया गया।
Read More:‘केजरीवाल को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी जा रही’AAP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर बोला हमला
महिला समेत 4 अन्य आरोपी गिरफ्तार
महिला के चंगुल से छूटकर एंकर ने उप्पल पुलिस स्टेशन स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई,जिसमें महिला पर अपहरण धारा 363,धारा 341 (गलत तरीके से रोकना),धारा 342 (गलत तरीके से कारावास) और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.जांच के दौरान पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके साथ साजिश में शामिल 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया है जिन लोगों को महिला ने एंकर के अपहरण के लिए इस्तेमाल किया था।